Home Blog भरतनाट्यम में सृजनी बनर्जी को कला एवं विशुद्ध कलाकार का सम्मान प्रदान

भरतनाट्यम में सृजनी बनर्जी को कला एवं विशुद्ध कलाकार का सम्मान प्रदान

0

Srijani Banerjee awarded the honour of art and pure artist in Bharatnatyam

सृजनी बनर्जी जो की कक्षा 8 वीं में डी पी एस बिलासपुर में अध्यनरत हैं, अपनी 5 वर्ष की उम्र से ही उन्होंने भरतनाट्यम में अपनी नृत्य कला की शिक्षा भिलाई में गुरु डॉक्टर राखी रॉय और गुरु नैनका कासलीवाल से ली हैं।
भारत सरकार सांस्कृतिक विभाग सी सी आर टी नई दिल्ली से इस वर्ष सृजनी बनर्जी स्कालरशिप प्रतियोगिता में पुरे छत्तीसगढ़ से चयनित हुई थीं। दिनांक 16 नवंबर 2024 को वर्धा महाराष्ट्र में आयोजित रसा अलापम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सृजनी बनर्जी को विशेष कला एवं विशुद्ध कलाकार का सम्मान प्रदान किया गया है। सृजनी अपने गुरु ,परिवार,स्कूल एवं पुरे राज्य की सम्मान भरतनाट्यम नृत्य शैली के द्वारा आगे लेके जा रही हैं।

Ro No- 13028/187

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here