“Chakradharnagar Police’s action against illegal liquor continues, one accused arrested with 11 liters of Mahua liquor”
रायगढ़ । चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर लगतार दूसरे दिन कार्रवाई हुए साहेब राम कॉलोनी के पास छापेमारी कर 11 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की। इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव ने तुरंत कार्रवाई का निर्देश देते हुए प्रधान आरक्षक महेंद्र कर्ष को टीम के साथ मौके पर भेजा। साहेब राम कॉलोनी मेडिकल कॉलेज के पीछे घेराबंदी कर पुलिस ने अखतर खान (उम्र 52 वर्ष) को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से दो 5-5 लीटर की जर्किन और एक 1 लीटर की कोल्ड ड्रिंक बॉटल में भरी कुल 11 लीटर महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत 1,100 रुपये है। आरोपी अखतर खान, निवासी साहेब राम कॉलोनी, के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक महेंद्र कर्ष, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे और मिनकेतन पटेल ने सक्रिय भूमिका निभाई। चक्रधरनगर पुलिस का आगे भी अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा ।