Home Blog जनसामान्य के बीच आपकी पहल सराहनीय, आगे भी करते रहे सकारात्मक रूप...

जनसामान्य के बीच आपकी पहल सराहनीय, आगे भी करते रहे सकारात्मक रूप से कार्य-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

0

कलेक्टर श्री गोयल की अध्यक्षता में जिला प्रबंध समिति के सदस्य हुए निर्वाचित

रायगढ़, 18 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सामान्य सभा की बैठक कलेक्ट्रेट के सृजन सभा कक्ष में आयोजित हुई। जिसमें डिप्टी कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी श्री महेश शर्मा तथा भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों की उपस्थिति में जिला प्रबंध समिति के सदस्य हेतु 18 लोगों ने नामांकन फॉर्म भरा। जिनमें श्री संंतोष कुमार अग्रवाल, श्री मुकेश शर्मा, डॉ.एच.एस.उराव, डॉ.भानु प्रताप पटेल, श्री रामनिवास मोड़ा, श्री संतोष कुमार टिबरेवाल, डॉ.मुुकुन्द अग्रवाल, श्री अनिल कुमार अग्रवाल, प्रो.अम्बिका वर्मा, श्री दिनेश कुमार अग्रवाल, श्री प्रेम नारायण मौर्य, श्री गोपी सिंह ठाकुर, डॉ.सिद्धार्थ सिन्हा, श्री शिव कुमार शर्मा, श्री बिरेन्द्र कुमार सिंह, श्री संजीव चौहान, श्री विजय अग्रवाल, श्री दीपक डोरा शामिल थे। निर्वाचन अधिकारी श्री महेश शर्मा द्वारा निर्वाचन नामावली की सदस्यों की नामांकन फार्म का मिलान किया गया। तत्पश्चात उपस्थित सदस्यों के समक्ष नाम की सूची से मिलान कर घोषणा की गई। जिला प्रबंध समिति में सभी 18 नामांकित सदस्यों को विभागीय पदेन सदस्यों का द्वारा सहमति के आधार पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

Ro No- 13028/187

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए समस्त सदस्यों की सहमति से रेडक्रॉस सोसाइटी के सभी लेखा-जोखा एवं खाता लीड बैंक अधिकारी से समन्वय कर अपडेट करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी एक संस्था है, जो शासकीय एवं अशासकीय संस्था के बीच सेतु का कार्य करते हुए शासकीय संस्थाओं को सहयोग करती है। उन्होंने कहा कि जनसामान्य के बीच आपका सकारात्मक पहल सराहनीय है, इसी प्रकार आगे भी सकारात्मक रूप से कार्य करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here