Three-day Guru Ghasidas Satsang Festival begins from November 25 in Dumardih village
सत्य से धरती खड़े, सत्य से खड़े आकाश,सत्य से सृष्टि भये, कह गये गुरु घासीदास,
दिलीप टंडन/ रीडर्स फर्स्ट न्यूज सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत उधरा के आश्रित ग्राम डुमरडीह में संत शिरोमणी परम पुज्य बाबा गुरु घासीदास जी का त्रिदिवसीय सत्संग समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें सतनाम से जुड़े ध्वजारोपण, चौका आरती, सतनाम भजन आदि कार्यक्रम पंथी संतो द्वारा किया जायेगा एवं रात्रि में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें पंथी नृत्य, सतनाम से जुड़े
गायन-वादन आदि कार्यक्रम होंगे उक्त रात्रिकालिन कार्यक्रम में क्रमशः पुरस्कार प्रदान किया जाएगा l
जिसका शुभारंभ दिनांक 25.11.2024, सोमवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं समापन पुरस्कार एवं प्रसाद वितरण दिनांक 27.11.2024 को होगा आयोजन में पंथी नृत्य में पुरुस्कार रखा गया है प्रथम विजेता को 5100₹ रुपये द्वीतिय 3100 ₹ रुपये तृतीय 1600₹ रुपये पुरुस्कार प्रदान किया जायेगा एवं गायन वादान मंडली को प्रथम पुरुस्कार 3500₹ रुपये द्वितीय पुरुस्कार 2500 ₹ रुपये व तृतीय पुरुस्कार 1500₹ रुपये प्रदान किया जायेगा इस आयोजन में गायन मण्डलियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था रहेगी, उक्त कार्यक्रम के आयोजक (ग्राम पंचायत पंच,) प्रेम ,( पंच,)रामधनी बंजारे, वासुदेव, श्याम चरण ,धर्मेंद्र, संतोष, जनी, विजेंद्र ,गजाधर ,पंचराम, प्यारेलाल ,अघोरी, बलराम, (बीडीसी) रोहित महिलाने एवं समस्त ग्रामवासी