Home Blog “वनभोज कार्यक्रम में हुआ काव्य वाटिका सम्मान”

“वनभोज कार्यक्रम में हुआ काव्य वाटिका सम्मान”

0

“Kavya Vatika Samman held in picnic program”

“सम्मानित हुए अरविंद सोनी व श्यामनारायण श्रीवास्तव”

Ro.No - 13207/134

रायगढ़ साहित्यिक परिवार अपने साहित्य गतिविधियों के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज और परिवार को जोड़ने के साथ – साथ साहित्यिक पृष्ठभूमि को मजबूत करने का काम करता है,जिससे एकता और सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित होता है,इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए विगत दिनों रामगोपाल शुक्ल जी की अध्यक्षता व के के तिवारी जी के आतिथ्य में इंदिरा बिहार,रायगढ़ के मनमोहक वन में पारिवारिक मिलन समारोह सह काव्य वाटिका समारोह आयोजित किया गया था।

जिसमें रायगढ़ जिले के जाने माने कहानीकार, साहित्यकार श्यामनारायण श्रीवास्तव जी को उनके द्वारा दिए गए साहित्य के प्रति योगदान किए काव्य वाटिका के सम्मान से सम्मानित किया गया,ज्ञातव्य हो श्यामनारायण जी की बाल कहानी नियमित रूप से पत्र पत्रिकाओं में छपते रहते है, विगत दिनों उनकी कहानी को पाठ्यक्रम हेतु चयन भी किया गया है,साहित्य के लिए सदैव समर्पित रहने के लिए उनका नाम सदैव सम्मान से लिया जाता है।
इसी क्रम में अगले साहित्यकार, गीतकार के रूप में राष्ट्रीय कवि संगम के ट्रस्टी और प्रांतीय उपाध्यक्ष अरविंद सोनी “सार्थक” जी को भी सम्मानित किया गया,सार्थक जी मन के आखर नामक रचनाओं की श्रृंखला से अपने भाव को जन जन तक पहुंचने का काम करते हैं,राष्ट्रवादी कवि होने के अलावा राम आधारित रचनाओं के लिए उनको जाना जाता है,साहित्य को अपने आर्थिक और शारीरिक सहयोग से प्रत्येक मंचों का मनोबल बढ़ाने का काम करते हैं,उनके इस सम्मान से सभी साहित्यकारों ने खुशी जाहिर की है।

इस गरिमामई वनभोज कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल कूद और गीत संगीत का कार्यकम रखा गया था,जिसमें सभी परिवारजनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अशोक डनसेना,संतोष पैंकरा, डॉ दिलीप गुप्ता, देवांग पांड्या,अरविंद सोनी,अर्चना षड़ंगी कार्यक्रम को आनंदमय बना दिया साथ ही अंताक्षरी जैसे कार्यक्रम ने पूरे महफिल को रोमांचित कर दिया रखे गए इस प्रतियोगित में बॉकेट बाल में रजनी वैष्णव,धरा देवांगन, देवांग पांड्या, व कुर्सी दौड़ में,कृष्णा पटेल, डॉ गुलशन खम्हारी,अरुणा साहू,जीत हासिल की वहीं,बाल पासिंग में सुशीला साहू,सुखदेव राठिया, दीप्ति सोनी,विजेता बने।

वन भोज सह सम्मान समारोह में, सुशील मेहर, आशा मेहर “किरण”, डॉ सुधा देवांगन “शुचि”, साधना मिश्रा निशांत, डॉ दिलीप गुप्ता,संतोष पैंकरा,सरोज साहू,तेजराम नायक “तेज” स्वाति पांड्या,कन्हैया लाल गुप्ता,आनंद सिंघनपुरी,पूर्णिमा चौधरी, नेमलता पटक,कोशिका साहू,अंजली नायक,जोली पटनायक,कौशल्या राठिया, अशोक डनसेना,अन्नू डनसेना,अर्चना षड़ंगी,एंजेल समेत प्यारे प्यारे बच्चों की गरिमामई उपस्थिति रही,कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ अजय पटनायक मयंक ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here