Home Blog ’अमृतकाल: छत्तीसगढ़ विजन / 2047’ : सड्डू आईटीआई में संविधान दिवस पर...

’अमृतकाल: छत्तीसगढ़ विजन / 2047’ : सड्डू आईटीआई में संविधान दिवस पर प्रस्तावना का हुआ वाचन

0

‘Amritkal: Chhattisgarh Vision / 2047’: Preamble was read on Constitution Day at Saddu ITI

रायपुर / शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायपुर में संविधान दिवस के अवसर पर ’’अमृतकाल: छत्तीसगढ़ विजन / 2047’’ के अंतर्गत कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय तिवारी ने संविधान के महत्व, अधिकारों एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। तिवारी ने अपने सम्बोधन में यह कहा कि संविधान हम सभी भारतीयों के लिए एक पवित्र ग्रंथ के रूप में कार्य करता है। उन्होंने संविधान के उद्देश्यों और लोकतंत्र की मजबूती में संविधान के योगदान पर विस्तार से चर्चा की।

Ro No- 13028/187

संस्था के प्राचार्य नरेंद्र उपाध्याय ने संविधान को एक जीवित दस्तावेज़ कहा जो समय-समय पर समाज की जरूरतों और चुनौतियों के अनुसार संशोधित होते रहता है। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान के अधिकारों और कर्तव्यों के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में संस्था के छात्रों और प्रशिक्षण अधिकारियों ने भाग लेकर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here