Home Blog बंजारी नाले पर बनेगा स्टापडेम

बंजारी नाले पर बनेगा स्टापडेम

0

A stop dam will be built on Banjari drain

रायपुर / राज्य शासन ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखंड सिमगा (तिल्दा) में बंजारी नाले पर पड़कीडीह स्टापडेम निर्माण कार्य के लिए 5 करोड़ 71 लाख 28 हजार रुपए स्वीकृत किये है। योजना के निर्माण कार्य हो जाने पर निस्तारी, पेयजल, भू-जल संवर्धन, आवागमन तथा किसानों को निजी पम्प से 50 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से योजना के निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।

Ro No- 13028/187

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here