Suspicious death of a student in Vedic International School: Questions raised on school management
रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र के पटेलपाली स्थित वेदिक इंटरनेशनल स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल में सोमवार सुबह 17 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की जानकारी सामने आई है। मृतक छात्रा थाना मालखरौदा, जिला सक्ति की निवासी थी।
मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा सुबह बाथरूम गई थी। काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर अन्य छात्राओं ने जब बाथरूम में जाकर देखा तो वह बेहोश पड़ी मिली। तुरंत स्कूल प्रबंधन ने उसे रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बिना पोस्टमार्टम शव सौंपने पर उठे सवाल
मामले में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि स्कूल प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी। जब तक मामला पुलिस के संज्ञान में आया, तब तक परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम के अपने गृह ग्राम ले जा चुके थे।
जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया, “घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन द्वारा नहीं दी गई। ऐसी घटनाओं में सबसे पहले पुलिस को सूचना देना चाहिए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के असल कारण का पता चलता, लेकिन शव को बिना पीएम के ले जाया गया।”
क्या स्कूल प्रबंधन ने लीपापोती की कोशिश की?
घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, यदि पोस्टमार्टम कराया गया होता तो मौत के कारण स्पष्ट हो सकते थे।
परिजनों का पक्ष और पुलिस की कार्रवाई
परिजन शव को लेकर सीधे मालखरौदा गए, जहां पोस्टमार्टम किए जाने की बात बताई जा रही है। जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने मालखरौदा थाना प्रभारी से संपर्क कर जानकारी दी है। वहां जीरो एफआईआर दर्ज होने के बाद केस डायरी रायगढ़ लाई जाएगी।
पुलिस जांच जारी, स्कूल प्रशासन से पूछताछ होगी
घटना के बाद जूटमिल थाने से एक टीम मालखरौदा रवाना कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच करेगी कि छात्रा की मौत किन परिस्थितियों में हुई और क्या स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने का प्रयास किया।
इस घटना ने छात्राओं की सुरक्षा और स्कूल प्रबंधन की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन स्कूल प्रबंधन का गैर-जिम्मेदाराना रवैया इस घटना को और संदिग्ध बनाता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।