Home छत्तीसगढ़ पोस्ट मैट्रिक छात्रावास बीजापुर के छात्र चंदन की तालाब में मिला शव...

पोस्ट मैट्रिक छात्रावास बीजापुर के छात्र चंदन की तालाब में मिला शव , पुलिस कर रही है सभी एंगलो पर तस्दीक मौत का कारण अज्ञात

0

 

 

RO NO - 12784/135  

परिवार की अंदेशा कोई बात चुप रही है सामने नहीं आ रहा मुख्य कारण

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिला मुख्यालय में मौजूद पोस्ट मैट्रिक छात्रावास नगर पालिका के पीछे में रहकर पढ़ने वाले छात्र की मौत का मामला आपको बता दे की जानकारी के मुताबिक 26 नवंबर 2023 को इसी छात्रावास के लगभग 20 की संख्या में छात्र मछली पकड़ने जाने के दौरान एक की पानी में डूबने से मौत बताया जा रहा सवाल एक छात्र वापस छात्रावास नहीं पहुंचता बाकी सकुशल पहुंचते इसे लेकर पुलिस सभी एंगलों पर जांच जारी कर चुका है। वही परिवारजनों का आरोप अधीक्षक वा अन्य जिम्मेदारों की घोर लापरवाही मान रहे। साथ गये अन्य छात्रों से परिवार के सदस्य रूबरू हुईं, कोई भी छात्र सही नहीं बता पा रहे है? मृतक छात्र अपने मोबाइल भी छात्रावास में छोड़ तालाब जाने की बात निकाल कर आ रहा है सामने? इससे परिवारजनों में गुस्सा देखा गया। वही परिवार जनों की गुस्सा को जिम्मेदार भी जयाज मान रहे हैं। अब सवाल आखिर इस पूरे मामले में आखिर कौन जिम्मेदार इस पर क्या कार्रवाई होगी देखने वाली बात होगी पर मामला संदिग्ध लग रहा क्योंकि छात्र के कानों से खून निकलने व शरीर नही फुलने (अमूमन तालाब में किसी व्यक्ति के डूबने व पानी पीने की वजह से शरीर फुलता है) और मुंह से जाग निकलना कहीं ना कहीं अंदेशा हत्या की ओर जाता है ऐसा चर्चा बहराल या तो जांच का विषय है वही परिवारजनों में शोक की लहर, मृतक चंदन ककेम पिता लिंगैया ककेम छात्र इलमिडी का रहने वाला बताया जा रहा है। छात्रावास में रहकर फर्स्ट ईयर का पढ़ाई कर रहा था । जिले के मंडल संयोजक व आदिवासी विकास शाखा सहायक आयुक्त घटना के बाद से पूरी घटनाक्रम पर नजर बनाए रखें 26 नवंबर को छात्र हुआ था लापता तब से ही खोजबीन जारी थी सुबह तालाब में शव मिला जिसकी उन्होंने पुलिस को पूरी जानकारी देने की बात निकालकर आ रहा सामने , पोस्टमार्टम के बाद गृह निवास इलमिडी में परिजनों ने छात्र का अंतिम संस्कार किया गया। पूरा मामला बीजापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का ‌‌।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here