पुसौर 4:
पुसौर के बोरोडिपा में पिछले कई वर्शो से स्थापित पेट््रोल पंप में बिते दिनांक को कुछ उपभोक्ताओं द्वारा पेट््रोल भरते समय हेरफेर करने की षिकायत किया गया। जिससे वहां आये सभी ग्राहकों ने जहां चैकन्ना हुये वहीं कुछ लोगों ने यह बताया कि यहां आये दिन ऐसा होता है। उक्ताषय को लेकर षिकायत कर्ता विक्रम महाणा ने बताया कि 70 रूपये का पेट््रोल डलाया था और घर जाने के बाद खडा किया और वापस फिर गाडी स्टार्ट नहीं हुआ और देखा तो पता चला कि गाडी में पेट््रोल नहीं है। इसकी जानकारी सुबह इसने जब पेट््रोल पंप में दी तो यहां काम करने वाले लोगों ने मानने से इंकार गये लेकिन जब इस बात को कईयों ने प्रमाणित किया तो तब कहीं संचालक मंजीत बासु ने माना और उसे पुनः पेट््रोल दिया। इस तथ्य को लेकर मंजित ने बताया कि कभी कभी मीटर जंप कर जाता है तो ऐसा स्थिति निर्मित होता है ।
बिना पेट्रोल के पंप मीटर में जंप: हुई शिकायत
Ro No- 13028/187