Two day training of Youth and Eco Club concluded
रायगढ़, उच्च प्राथमिक शालाओं के प्रभारी शिक्षकों का यूथ एंड इको क्लब के तहत दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण नटवर स्कूल में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मनोज अग्रवाल के द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के प्रारंभ में जिला स्त्रोत केंद्र से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स प्रहलाद चौहान के द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य तथा प्रशिक्षण के दौरान किए जाने वाले कार्यों के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी गई। जिला स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर से डीलेश्वर ऊष्मा सिंह, मंजू अवस्थी, भगवान पटेल के द्वारा विकासखंड के 102 माध्यमिक शालाओं से आए हुए शिक्षकों को शालाओं में यूथ क्लब के गठन तथा संचालन के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दौरान स्कूल पोषण वाटिका, इसके लाभ एवं आवश्यकता, इनके कार्य एवं कर्तव्य, जमीन पर प्लास्टिक साक्षरता, प्लास्टिक के उपयोग से हानि और भविष्य में इसके दुष्परिणाम पर विस्तृत चर्चा-परिचर्चा की गई। साथ ही उपस्थित शिक्षकों को बताया गया कि एनईपी 2020 के अनुसार बच्चों को ऐसी शिक्षा प्रदान करें की वो भारत के लिए उपयोगी व्यक्ति बने। हमारा देश कृषि प्रधान देश है तो हमें कृषि के क्षेत्र में रोजगार के लिए अभी से बच्चों को तैयार करने पर ध्यान देना होगा। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण तथा इसमें युवाओं की भूमिका के संबंध में खेल व पाठ प्रदर्शन किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक मनोज अग्रवाल के द्वारा सभी शिक्षकों से शालाओं में युवा एवं इको क्लब की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में संविधान की समझ तथा पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता उत्पन्न होने की आशा जाहिर की तथा प्रशिक्षण का समापन किया गया।