Home Blog लोईंग के स्वास्थ्य शिविर में 409 लोग हुए लाभान्वित,जिला चिकित्सालय में आयोजित...

लोईंग के स्वास्थ्य शिविर में 409 लोग हुए लाभान्वित,जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर में 30 लोगों ने किया रक्तदान

0

409 people benefited from the health camp in Loing, 30 people donated blood in the blood donation camp organized in the district hospital

46 बार रक्तदान करने वाले 58 वर्षीय प्रफुल्ल देशमुख हुए सम्मानित

Ro No- 13047/60

रायगढ़,  कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.बी.के.चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवाओं की सुदृढ़ीकरण के लिये आज रायगढ़ विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोईंग में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं स्वास्थ्य मितानिन सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में आये हुए मरीजों का चिकित्सक/कर्मचारी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही स्वास्थ्य मितानिन सम्मेलन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में दवा वितरण, लैब जांच, ब्लड डोनेशन-12, एन.सी.डी. के अंतर्गत रक्तचाप-107, मधुमेह जाँच-107, आयुष्मान कार्ड-04, सिकलसेल जांच-125, हीमोग्लोबिन जांच-125, स्त्री रोग-18, शिशुरोग-101, चिरायु विभाग- 79, नेत्र जंाच-63, दांत की जांच-66, मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग-08, ओरल कैंसर-107, पुरूष- 99, महिला- 133, वयोवृद्व- 53,बच्चे/ दिव्यांग- 124 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार हेतु जांच किया गया। शिविर में कुल पंजीकृत 409 लाभान्वित हुए। उक्त शिविर में जिला टीकाकाकरण अधिकारी डॉ.भानु पटेल, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.हितेश जायसवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा, विकासखंड प्रबंधक श्री वैभव डियोडिया एवं लोईंग के अधिकारी/कर्मचारी की उपस्थिति रही।

शासकीय किरोड़ीमल जिला चिकित्सालय में गत दिवस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सिविल सर्जन डॉ दिनेश पटेल, डीपीएम सुश्री रंजना पैंकरा, शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम श्री पीडी बस्तियां एवं चेयरमैन रेडक्रॉस सोसायटी श्री मुकेश शर्मा का विशेष सहयोग रहा। आयोजित रक्तदान शिविर में 30 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। जिसमें शहरी क्षेत्र की मितानिन भी शामिल रही। रक्तदान शिविर मे जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर डॉ.एच.एस.उरांव ने कहा कि रक्तदान एक मानवता की सेवा है, इसलिए दूसरों की मदद करने के लिये रक्तदान करना जरूरी है। उन्होंने जनसामान्य से रक्तदान की अपील भी की। शिविर के माध्यम से रक्तदान की महत्व को बताने के साथ ही सामाजिक जागरूकता बढ़ाने का प्रयास भी किया गया।
58 वर्षीय प्रफुल्ल देशमुख हुए सम्मानित ग्राम अडभार निवासी 58 वर्षीय प्रफुल्ल देशमुख को सम्मानित किया गया। श्री देशमुख ने अब तक 46 बार रक्तदान करके एक मिसाल पेश की है। उन्होंने बताया कि उनका ए नेगेटिव ब्लड ग्रुप है, जो बहुत कठिनाई से मिलता है। उन्होंने युवाओ से रक्तदान के माध्यम से समाज सेवा करने एवं नशे से दूर रहने की अपील की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here