Home Blog शाला विकास समिति का बैठक हुआ संपन्न

शाला विकास समिति का बैठक हुआ संपन्न

0

School development committee meeting concluded

साकेत तिवारी ,जनपद प्राथमिक शाला सिवनी नैला में आज शाला विकास समिति का बैठक संपन्न हुआ जिसमें शिक्षक और शिक्षकाओ का परिचय हुआ शाला विकास समिति के अध्यक्ष कार्तिकेश्वर पांडे ने कहा कि सभी शिक्षिकाओं और शिक्षकों को सही समय पर शाला पहुंचने है और बच्चों को पढ़ाई में विशेष ध्यान देने को कहा बैठक में प्रमुख रूप से बोडसरा सरपंच अरुण राठौर शैलेंद्र पांडे चंद्रकांता राठौर हेमंत यादव पातीराम करियारे उज्वल पांडे जयंती राठौर शिक्षकों में प्रधान पाठिका विमला परमहंस अजय तिवारी संगीता सिंह आशा राठौर बैठक में उपस्थित थे

Ro.No - 13207/134

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here