The wheel of Korba’s development started running in Vishnudev government: Industry Minister Lakhan Lal Dewangan
नगर निगम कोरबा अंतर्गत दर्री जोन के वार्ड क्रमांक 45 में विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
रायपुर / वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने आज शनिवार को नगर निगम क्षेत्र कोरबा अंतर्गत दर्री जोन के वार्ड क्रमांक 45 सियाहीमुड़ी में चार वार्डों के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन कर शिलापट्टी का अनावरण किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विष्णुदेव सरकार नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। शहरों के विकास के लिए राशि की कोई कमी नहीं होगी. जनभावना के अनुरूप तमाम विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा की शासन द्वारा सुगम, सुचिता और सुशासन के साथ नैतिक मूल्यों का निर्वहन करते हुए जन सरोकार के कार्यों को प्राथमिकता से किया जा रहा है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य की जनता से किये गये हर वादे को प्राथमिकता देते हुए शिद्दत के साथ पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक नैतिक मूल्यों का निर्वहन करते हुए बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है।
मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि कोरबा नगर निगम के दर्री जोन के वार्डों की पिछले कुछ वर्षों में बदहाली किसी से नहीं छिपी थी। लेकिन अब आप लोगों को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। सिंचाई कॉलोनी वार्ड क्रमांक 43 में चिल्ड्रन पार्क के विकास की लंबे समय से की जा रही थी, जिसका आज भूमि पूजन किया गया। वार्ड क्रमांक 45 की दो सड़कों का निर्माण होगा।हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी कोरबा प्रवास पर आए थे, इस अवसर पर जिले के कुल 623 करोड़ के विभिन्न कार्यों की आधारशिला रखी थी। कोरबा नगर निगम क्षेत्र को कई बड़ी सौगात मिली है। विष्णु देव सरकार में कोरबा का विकास का पहिया तेजी से चल रहा है। वार्ड के लोगों की जो भी मांग है वह हर हाल में पूरी होगी, चिंता करने की जरुरत नहीं है।
इन कार्यों का किया गया भूमि पूजन
मंत्री श्री देवांगन ने वार्ड क्रमांक 43 सिंचाई कॉलोनी में चिल्ड्रन पार्क निर्माण कार्य लागत 10 लाख,वार्ड क्रमांक 43 कल्मीडुगु के सामने मंच निर्माण 5 लाख, वार्ड क्रमांक 45 स्याहीमुड़ी में कोमल खड़िया के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 14 लाख, वार्ड क्रमांक 50 अयोध्या पुरी मिडिल स्कूल में अतिरिक्त कक्ष व पेवर ब्लॉक कार्य 14 लाख कुल 43 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया।