Resolve the received applications on time, a camp will be set up every day in the corporation for Ayushman cards – Commissioner Brijesh Singh Kshatriya
रायगढ़। सोमवार की सुबह कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रीय निगम की समय सीमा की बैठक ली ।
बैठक के दौरान जन चौपाल और निगम कार्यालय में आए प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की ओर सभी विभाग को आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए।
जन चौपाल में कुल 42 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें कलेक्टर जन दर्शन के कुल 26 आवेदनों का निराकरण हो गया है एवं 16 आवेदनों का निराकरण बाकी है। इसी तरह निगम कार्यालय में भी कुल 82 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 19 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है
इसी तरह राजस्व वसूली की प्रतिदिन समीक्षा और गूगल सीट में अपडेट करने के राजस्व विभाग को निर्देश दिया
निगम क्षेत्र के 48 वार्डो में छुटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे जिसके लिए संबंधित विभाग द्वारा सभी वार्ड में 24 दिसंबर से 21जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कैप लगाया जा रहा है तथा 70 वर्ष से अधिक लोगो का मिशन मोड में प्राथमिकता के साथ आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा
आयुष्मान कार्ड के लिए राजस्व अधिकारी को निगम कार्यालय में भी प्रति दिवस कैंप लगाने के निर्देश दिए हितग्राही कार्यायल में आकर भी कार्ड जारी करवा सकते है।
इसी तरह लोक कर्म विभाग से वार्ड 42 अमलीभौना बस्ती ओर सावित्री नगर से बेनी कुंज तक सड़क निर्माण की जानकारी ली
कमिश्नर श्री क्षत्रीय ने सभी विभाग प्रमुख को निर्देशित किया है कि बाकी आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करे एवं स्थापना शाखा को जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार करने कहा गया। समय सीमा की बैठक में बैठक में निगम के सभी विभाग प्रमुख की उपस्थिति रही।