नारायणपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतगणना तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत तथा पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा जिला कार्यालय के सभा कक्ष में जिले के पत्रकारों से प्रेस वार्ता लेकर तैयारी संबंधी जानकारी दियां गया। प्रेस वार्ता में कलेक्टर वसंत ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना कार्य 3 दिसंबर को जिले के शासकीय स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में संपन्न कराई जाएगी, जिसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतगणना 14 टेबल में 19 राउंड में संपन्न होगा। जिसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। पोस्टल बैलेट के लिए 2 टेबल में गणना किया जाएगा। जिले में अब तक 771 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं उन्हे जिला कोशालय के स्ट्रांग रूम में रखा गया है। 3 दिसंबर को प्रातः 6 बजे स्ट्रांग रूम से निकाल कर मतगणना स्थल ले जाया जाएगा। पोस्टल बैलेट की गणना प्रातः 8 बजे से प्रारंभ कर गणना किया जाएगा, तत्पश्चात ईव्हीएम के माध्यम से मतगणना किया जाएगा। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर रिटर्निंग आफिसर को इसकी लिखित शिकायत कर निराकरण कर सकते हैं। कलेक्टर वसंत ने बताया कि प्रत्येक राउंड पूर्ण होने के पश्चात माईक के द्वारा परिणाम की घोशणा किया जाएगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नारायणपुर में 7 नवंबर को 265 मतदान केन्द्रों मे 75.06 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल मतदाताओं की संख्या 190917 है, जिनमें से 143295 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। जिन्होंने मतदान किये उनमें पुरूश मतदाताओं की संख्या 69583 और महिला मतदाताओं की संख्या 73710 तथा थर्ड जेंडर मतदाता 02 हैं।
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि मतगणना स्थल के प्रवेश द्वार से लेकर मतगणना स्थल तक तीन स्तर पर सुरक्षा जांच किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी किया जाएगा। मतगणना स्थल पर मोबाईल, पेन, घड़ी सहित अन्य सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। मतगणना दिवस के दिन शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रेस वार्ता में रिटर्निंग आफिसर जितेन्द्र कुमार कुर्रे, उप जिला निर्वाचन डीडी मण्डावी, पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी रामसिंह सोरी सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारगण मौजूद थे।




