Home Blog स्कूली बसों का फिटनेस परीक्षण अनिवार्य,निर्धारित तिथि में वाहन प्रस्तुत न करने...

स्कूली बसों का फिटनेस परीक्षण अनिवार्य,निर्धारित तिथि में वाहन प्रस्तुत न करने पर वाहनों को अनफिट मानकर होगी एकपक्षीय कार्यवाही

0

Fitness test of school buses is mandatory, if the vehicle is not presented on the prescribed date then unilateral action will be taken by considering the vehicle unfit

22 दिसम्बर को अनुपस्थित स्कूली बस संचालक 27 दिसम्बर को समस्त दस्तावेजों के साथ हो सकते है उपस्थित

Ro.No - 13073/128

रायगढ़,  जिला परिवहन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूली बसों का फिटनेस परीक्षण अनिवार्य है। जिसके लिए गत दिवस 22 दिसम्बर को जिले के स्कूली बसों की फिटनेस जांच की गई। उक्त दिवस को किसी कारणवश अनुपस्थित बसों के फिटनेस परीक्षण नहीं हो पाया है। ऐसे समस्त स्कूल बसों के संचालक वाहन के समस्त दस्तावेजों के साथ 27 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम रायगढ़ में उपस्थित होकर बसों का फिटनेस जांच करा सकते है। उक्त निर्धारित तिथि में बस फिटनेस हेतु वाहन प्रस्तुत न करने की दशा में वाहनों को अनफिट मानते हुए प्रकरण में एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here