Home Blog सारंगढ़ ग्रामीण क्षेत्र के आँगनबाड़ी सहायिका पद की अंतिम मूल्यांकन सूची प्रकाशित

सारंगढ़ ग्रामीण क्षेत्र के आँगनबाड़ी सहायिका पद की अंतिम मूल्यांकन सूची प्रकाशित

0

Final evaluation list of Anganwadi Assistant post of Sarangarh rural area published

दिलीप टंडन/ रीडर्स फर्स्ट न्यूज सारंगढ़ बिलाईगढ़ 27 दिसंबर 2024/एकीकृत बाल विकास परियोजना सारंगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रांतर्गत आँगनबाड़ी सहायिका हेतु आंगनबाडी केन्द्र झलमला, अचानकपाली-2, जवाहरनगर, दमदरहा-2. भीमखोलिया, कंवरगुड़ा, बेहराचुंवा, खैरपाली, जोगीडीपा, देवसर, छिंचपानी, सेंधमाल, जोगनीपाली, जिल्दी 2 एवं दानसरा-1 के रिक्त पद की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदनो का मूल्यांकन समिति द्वारा सूक्ष्म परीक्षण उपरांत अनतिंम मूल्यांकन पत्रक तैयार किया जाकर प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण उपरांत अंतिम मूल्यांकन पत्रक तैयार किया गया है। इस सूची की जानकारी सारंगढ़ के कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना, जनपद पंचायत और संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र से प्राप्त किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here