After 28 hours of non-stop work on Sunday, water supply was restored smoothly in all the houses






रायगढ़। लगातार 28 घंटे तक बिना रुके जल विभाग की टीम के अथक प्रयास के बाद रविवार को अमृत मिशन के पानी का सप्लाई पुनः चालू हुआ पी डब्ल्यू डी विभाग के द्वारा गोवर्धन पुर में सेतु निर्माण कार्य के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाए जाने के दौरान पीडब्ल्यूडी के वाहन से ठोकर लगने के कारण अमृत मिशन के फिल्टर प्लांट 32 एमएलडी का मुख्य पाइप क्षतिग्रस्त हो गया जिसकी वजह से शुक्रवार से शहर के कई हिस्सों में पानी सप्लाई की समस्या बनी रही। निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देशानुसार निगम के जल विभाग की पूरी टीम के द्वारा दिन रात लगातार 28 घंटे पाइपलाइन मरम्मत का कार्य किया गया उसके बाद रविवार की सुबह से पुनः अमृत मिशन का पानी लोगो के घरों तक पहुंच सका । कार्यस्थल पर निगम के कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया, सूरज देवांगन प्रभारी जल विभाग, त्रिलोक चंद्र शर्मा फीटर जल विभाग एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी की उपस्थित थे।