Home Blog मंदिर में बच्चों को अपने हाथों विधायक इंद्र साव ने बांटा खीर...

मंदिर में बच्चों को अपने हाथों विधायक इंद्र साव ने बांटा खीर पूड़ी

0

MLA Indra Sao distributed Kheer Puri to the children in the temple with his own hands

माता शीतला से पूरे क्षेत्र में अमन चैन शांति के लिए मांगा आशीर्वाद

Ro.No - 13207/134

सौरभ बरवाड़/भाटापारा:: अंग्रेजी नववर्ष के शुभारंभ अवसर पर नगर के हथनीपारा वार्ड स्थित शीतला माता मंदिर में कन्या भोजन का आयोजन किया गया जिसमें इस पवित्र आयोजन में शामिल हुए सैकड़ों बच्चों को विधायक इंद्र साव ने अपने हाथों खीर पूड़ी परोस कर बच्चों के साथ नए साल की खुशियां मनाई।
इस अवसर पर विधायक इंद्र साव ने कहा कि इस वार्ड में

यह प्रेरणादायक आयोजन विगत 30 वर्षों से निरंतर जारी है और मुझे खुशी है कि इस आयोजन में सेवा करने का अवसर प्रतिवर्ष मिलते रहता है जिसके लिए मै अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हु।यह आयोजन हमारी परंपरा और संस्कृति का प्रतीक बनकर चला आ रहा है जो समाज में सेवा, संस्कार और एकजुटता का सन्देश देता है। ऐसे आयोजन के आयोजनकर्ता निश्चित रूप से बधाई के पात्र है जो लगातार ऐसे आयोजन कर उसमें बच्चों को शामिल करते है।

आज नए साल की खुशी में लोग पश्चात शैली को अपनाकर अपना धर्म संस्कृति से विमुख होते जा रहे है जो निश्चित रूप से चिंता का विषय है,इस प्रकार का आयोजन आज की जरूरत है जहां बच्चों संग अपनी खुशियों का इजहार आज की जरूरत बन गया है। इस अवसर पर विधायक इंद्र साव ने अपनी सेवा देते हुए बच्चों को प्रसादी की परोस गारी की तथा नए वर्ष की शुभकामना देते हुए उनके संग खुशियां मनाई।
नगर के शीतला मंदिर में हुए इस कार्यक्रम में विधायक इंद्र साव ने माता शीतला को नमन कर शीश झुकाते हुए पूरे क्षेत्र वासियों पर अपनी कृपा बनाए रखने का आशीर्वाद लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here