Home Blog करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड में दुर्घटना, जांच के बाद सुरक्षा खामियों पर...

करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड में दुर्घटना, जांच के बाद सुरक्षा खामियों पर कार्रवाई

0

Accident in Karni Kripa Private Limited, action on safety lapses after investigation

रायपुर / महासमुंद के कौवाझर स्थित करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड में 2 जनवरी को हुई दुर्घटना में श्रमिक श्री अभिषेक बर्मन की मौत हो गई। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर श्रम पदाधिकारी और औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया।

Ro.No - 13129/147

जांच में पाया गया कि सुरक्षा उपायों में गंभीर खामियां थीं। ठेकेदार को नोटिस जारी कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही, ‘साइट बैचिंग प्लांट‘ और ‘बेड फिल्टर‘ निर्माण कार्य को सुरक्षा उपायों के पूर्ण होने तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। श्री बर्मन के परिवार को नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी। कलेक्टर ने सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों को श्रम और सुरक्षा कानूनों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here