MLA Indra Saav inaugurated the additional room building constructed in the school
सौरभ बरवाड़/भाटापारा- क्षेत्रीय विधायक इंद्र साव ने ग्राम खपरी (एस) के विद्यालय परिसर में बने अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का लोकार्पण करते हुए कहा कि इस कक्ष के निर्माण होने के बाद छात्रों को पढ़ाई करने के लिए ना केवल अतिरिक्त कक्ष मिला बल्कि उनका पूरा ध्यान पढ़ाई तक ही केंदित रहेगा।






विधायक इंद्र साव ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिए सबसे बड़ी जरूरत स्वच्छंदता होती है,जब तक बच्चों को वो माहौल नहीं मिल पाता बच्चों का ध्यान पढ़ाई में पूरी तरह नहीं लगता। विद्यालय विद्या का मंदिर होता है। विद्या ही विकास का मूलमंत्र है। उन्होंने विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले छात्रों से आह्वान किया कि वह आज के इस प्रतिस्पर्धा युग में अपने को मांसिक रुप से तैयार रखे ताकि वे अपनी शाला के साथ साथ अपने परिजनों का नाम भी रोशन कर सके। विधायक श्री साव ने कहा कि मनुष्य के विकास के लिए व्यक्ति का शिक्षित होना आवश्यक है। इसके साथ ही जीवन में आगे बढ़ने तथा शिखर को स्पर्श करने के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी बहुत जरूरी है।संस्कारी व्यक्ति जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव, सुख-दुःख।को सहन कर सकता है।
इसके पूर्व विधायक का ग्राम खपरी (एस) पहुंचने पर संस्था के प्रधान पाठक, समन्वयक, सहित शिक्षक गणों ने स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ईश्वर सिंह ठाकुर, पूर्व पार्षद नानू सोनी, सत्यजीत शेंडे, सरपंच सुनील चौधरी, उपसरपंच खुमेश साहू, विद्यालय विधायक प्रतिनिधि लिलेश्वरी साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर,पंचगण हरी ध्रुव, सियाराम साहू, रेवा साहू,अशोक पर्वत, भागवत साहू, राजेन्द्र पर्वत, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, ग्रामवासियों सहित स्कूल स्टॉफ एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।