Home छत्तीसगढ़ 10 दिसंबर दिन रविवार को भाग्यशाली विजेताओं का होगा निर्णय

10 दिसंबर दिन रविवार को भाग्यशाली विजेताओं का होगा निर्णय

0

दक्षिण च्रकधर दुर्गा पूजा समिति द्वारा भजन संध्या के साथ अंबेडकर चौक में जारी होगा मां का बम्फर उपहार

दक्षिण च्रकधर दुर्गा पूजा समिति द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा मां का बम्फर उपहार का आयोजन दिनाक 10 दिसंबर दिन रविवार को शाम 7 बजे से अंबेडकर चौक में किया जा रहा है,शहर के मुख्य भजन गायकों के साथ यह भजन संध्या सजाई जायेगी, जिसमे निर्णायक समिति एवं निर्णायक अतिथियों के द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ यह प्रक्रिया की जायेगी ,यह निर्णायक समिति शहर के विभिन्न सामाजिक क्षेत्र के गणमान्य नागरिक होंगे , उपहार प्रक्रिया से दक्षिण चक्रधर दुर्गा पूजा समिति के सदसयों की पृथकता बनी रहेगी,जिससे प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे,सभी भाग्यशाली दानदाता एवं मां के भक्तों से अनुरोध है की वो अधिक से अधिक संख्या में सहपरिवार इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों..!!
नोट:- अपनी कूपन संख्या या कूपन आप साथ लेकर आवें.!!

Ro.No - 13073/128

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here