Home Blog निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिवर का आयोजन महेश्वरी भवन में संपन्न हुआ

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिवर का आयोजन महेश्वरी भवन में संपन्न हुआ

0

Free health checkup camp was organized at Maheshwari Bhawan

सौरभ बरवाड़/भाटापारा। लायंस क्लब भाटापारा एवं माहेश्वरी समाज भाटापारा तथा एस एम सी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिवर का आयोजन महेश्वरी भवन में संपन्न हुआ। इसमें लगभग 200 से अधिक विभिन्न रोगों से संबंधित मरीजों की जांच की गई। गणेश जी और सरस्वती जी की पूजा के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ । इसमें वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ ,हड्डी रोग विशेषज्ञ, पेट रोग विशेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध थी। जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सतीश सूर्यवंशी ,डॉक्टर महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रज्ञा सूरवंशी, पेट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय कुमार अग्रवाल एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सौरभ खरे उपस्थित रहकर मरीजों की जांच की। इसमें आए मरीजों की ब्लड प्रेशर शुगर हड्डी रोग से संबंधित हार्ट से संबंधित महिला रोग से संबंधित तथा पेट रोग से संबंधित जांच की गई और आवश्यक उपचार बताया गया। आए सभी डॉक्टरों का स्वागत किया गया। इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, रोशन हबलानी,दिनेश बजाज सूरज गुप्ता, नरेंद्र भूषणिया, श्याम रतन मूंदड़ा गिरधर गोविंदानी राजेश अग्रवाल संदीप भट्टार विनोद अग्रवाल प्रकाश बजाज के अतिरिक्त माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष छोटी दमानी,राजेश झवर, अनिल चांडक, तरुण मूंदड़ा, मौजूद रहे। इस शिविर को सफल बनाने में डॉ पंकज अग्रवाल चंदन राजपूत का विशेष योगदान रहा। मौके पर उपस्थित लोगों को डॉक्टर सतीश सूर्यवंशी ने अपने उद्बोधन में नगरवासियों लायंस क्लब भाटापारा तथा माहेश्वरी सभा भाटापारा के सहरानीय कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रमेंअंत मेंसभी डॉक्टर को स्मृति चिन्ह लायंस क्लब एवं माहेश्वरी समाज भाटापारा के पदाधिकारियों के द्वारा प्रदान किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन लायंस क्लब के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने प्रगट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here