Home Blog सड़क दुर्घटना व बढती नशाखोरी पर अंकुश लगाने पुलिस तत्पर – विजय...

सड़क दुर्घटना व बढती नशाखोरी पर अंकुश लगाने पुलिस तत्पर – विजय भाटापारा

0

Police ready to curb road accidents and increasing drug addiction – Vijay Bhatapara

सौरभ बरवाड़/भाटापारा– छत्तीसगढ राज्य मे बलौदाबाजार – भाटापारा जिला मे सड़क दुर्घटना व नशाखोरी की बढती सर्वाधिक प्रवृत्ति एवं प्रकरण पुलिस के लिये चुनौती पूर्ण कार्य बना हुआ है जिस पर हर संभव प्रयास पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। उक्ताशय के विचार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने भाटापारा के पत्रकारो से रूबरू होते हुये कहीं उन्होने आगे कहा कि सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आम नागरिको एवं सड़क उपयोगकर्ताओं को सड़क सुरक्षा की गंभीरता व चुनौती के बारे मे जागरूकता से बताते हुये पुलिस विभिन्न बिंन्दुओं पर कार्य कर रहीं है। अग्रवाल ने कहा कि जिला मे सर्वाधिक सड़क दुर्घटना के प्रकरण सामने आ रहे है जिन्हे रोकना चुनौतीपूर्ण कार्य है पुलिस के साथ साथ जनसहयोग से सड़क दुर्घटना को रोकने सामुहिक प्रयास पर अग्रवाल ने जोर दिया। एसएसपी ने यह भी कहा कि बलौदाबाजार – भाटापारा जिला मे बढती नशाखोरी चिंता का विषय है यहां पर हर प्रकार के अवैध शराब व सभी किस्म के अवैध शराब तस्करी के बढते प्रकरण पर चिंता प्रकट करते हुये उन्होने इसके रोकथाम पर बल दिया। विजय अग्रवाल ने कहा कि बढती नशाखोरी चिंता का विषय है सड़क दुर्घटना के अधिकांश प्रकरणो पर विवेचना के उपरांत यह बात उभरकर सामने आई है कि अधिकतर दुपहिया वाहन चालक नशे की हालत मे वाहन चलाते पाये गये है वहीं दुपहिया वाहन एवं बडे वाहनो के बीच भिडंत के प्रकरण मे भी दोनो वाहन चालक नशे की हालत मे पाये गये है। अग्रवाल ने कहा कि सड़क दुर्घटनायें हमारी एक छोटी से भूल से होती है और दुर्घटना मे जिस व्यक्ति की मौत होती है उसका परिवार बिखर जाता है दुर्घटना मे यदि कोई पुलिस का सिपाही मददगार बनकर चुनौती पूर्ण कार्य करते हुये सामने आता है तो उसका हौसला अफ जाई करना चाहिये उन्होने जिले मे अवैध शराब के कारोबार व सड़क दुर्घटना रोकने की दिशा मे ठोस कार्यक्रम बनाकर पुलिस प्रशासन द्वारा उनकी रोकथाम के दिशा मे किये जा रहे प्रयासो की जानकारी दी। उसके पहले प्रेस क्लब भवन मे एसएसपी विजय अग्रवाल का स्वागत संतोष अग्रवाल, संजीत तिवारी, सत्यनारायण पटेल, प्रशांत वर्मा व राजेश शर्मा सहित अन्य लोगों ने किया। उक्त अवसर पर राजीव तिवारी, नरसिंह यादव, राजेश यादव, संतोष साव, लालू साहू, कोमल शर्मा, अजय यादव, आयशा खान, सरिता ध्रुव, शत्रुघन लाल साहू, जुगल किशोर तिवारी, राज केदार गुप्ता व अमृतलाल साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे। संपूर्ण कार्यक्रम मे नगर निरीक्षक परिवेश तिवारी, हेमंत पटेल व पुलिस के अन्य कर्मी मौजूद थे। एसएसपी को भाटापारा के यातायात के संबंध मे ज्ञापन दिया गया जिस पर उन्होने यातायात प्रभारी हेमंत पटेल को व्यवस्था मे आवश्यक सुधार लाने कार्यवाही के निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here