Home Blog उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने भूमिपूजन कर ग्रामवासियों को दी बधाई

उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने भूमिपूजन कर ग्रामवासियों को दी बधाई

0

Vice President BJP Chhattisgarh Shivratan Sharma congratulated the villagers by performing Bhoomi Pujan

सौरभ बरवाड़/भाटापारा- विधानसभा के ग्राम मल्दी में लाखो रुपये के विकास कार्यों – सामुदायिक भवन निर्माण, सीसी रोड निर्माण एवं रंगमंच निर्माण कार्य के लिए उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने भूमिपूजन कर ग्रामवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही क्षेत्र के ग्राम टोनाटार में बने यादव समाज भवन एवं रंगमंच का लोकार्पण कर ग्रामवासियो को समर्पित किया..
शिवरतन शर्मा ने ग्रामवासियो को सम्बोधित करते हुए छेरछेरा की भी बधाई दी और कहा की यह सौगात क्षेत्र के समग्र विकास और प्रगति की नई दिशा तय करेगी। हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर वर्ग के उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सशक्तिकरण, स्वावलंबन, खेल के साथ ही कृषि व कृषक कल्याण के लिए अभूतपूर्व कार्य कर रही है।
शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि, डबल इंजन की सरकार में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के सपनों को साकार करने के लिए हम विजन 2047 छत्तीसगढ़ के अंतर्गत विकासशील छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
उपाध्यक्ष भाजपा शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों के होने से जनता को सुविधा के साथ ही क्षेत्र का विकास भी सुनिश्चित होता है। हम भाटापारा विधानसभा को विकसित और जनसुविधा युक्त क्षेत्र बनाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में विकास कार्य ठप्प पड़ गए थे, लेकिन आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के सुशासन में छत्तीसगढ़ एक बार फिर से विकास के रास्ते पर कार्य तेजी से हो रहे हैं। जनता को सरकार की हर योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रदेश में डबल इंजनों की सरकार द्वारा निर्मित ही आवास योजना से जनता को पक्के आवास मिल रहे हैं, किसानों को उनका अधिकार मिल रहा है, युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं हैं, महिला सशक्तिकरण का प्रयास जारी है,महतारी वंदन का लाभ प्राप्त हो रहा है और हमारे वृद्धजनों को आयुष्मान का उपहार मिल रहा है। यह सभी भाजपा के साफ और सही नियत के उद्देश्य को निर्धारित करता है, जिससे प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है।
उत अवसर पर पूर्व विधायक बलौदाबाजार प्रमोद शर्मा, मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, भोला वर्मा, राकेश वर्मा, चंद्रप्रकाश साहू, शशि शुक्ला, स्वाति वर्मा, पवन साहू, सहित बड़ी संख्या पार्टी कार्यकर्त्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थेl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here