Divyaang Lekhraj’s face lit up with smile after he got a battery operated tricycle
अब एक्सीलेटर से दौड़ेगी ट्रायसायकल, लेखराज के लिए खुला रोजगार का रास्ता


दिलीप टंडन/ रीडर्स फर्स्ट न्यूज सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,14 जनवरी 2025/सारंगढ़ ब्लॉक ग्राम उच्चभिट्टी निवासी 55 वर्षीय लेखराज निराला, 80 प्रतिशत अस्थि बाधित दिव्यांग हैं, जिनके पास पहले से ट्राइसाइकिल थीं, लेकिन बढ़ती उम्र के कारण उन्हें हाथों से ट्राइसाइकिल चलाने में बहुत परेशानी होती थी। उन्हें बहुत थकान महसूस होता था। कई बार गंतव्य तक पहुंचने के लिए समय भी अधिक लग जाता था। साथ ही कहीं आने-जाने में भी बहुत तकलीफ होती थी, लेकिन अब लेखराज को ज्यादा शारीरिक मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी। अब वे सीधे एक्सीलेटर से ट्राइसाइकिल को दौड़ा सकेंगे क्योंकि समाज कल्याण विभाग सारंगढ़ द्वारा उन्हें बैटरी चलित ट्राइसाइकिल भेंट किया गया। यह बैटरी चलित ट्राइसाइकिल का उपहार पाकर दिव्यांग लेखराज की खुशी देखते ही बन रही। अब लेखराज को अपने दैनिक रोजमर्रा के कामों में ज्यादा सहूलियत मिलेगी।
कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के विशेष पहल पर सभी पात्र दिव्यांगजनो को उनकी जरूरत के अनुसार लाभान्वित किए जाने हेतु जिले का समाज कल्याण विभाग “हम होंगे कामयाब” अभियान का संचालन कर रहा है, जिसके अंतर्गत दिव्यागजनों की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुगम्यता एवं स्वावलंबन के लिए विशेष अभियान चला कर दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ने की पहल की जा रही है ।इसी अनुक्रम में लेखराज को बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदाय कर लाभ दिया गया। लेखराज, समाज कल्याण विभाग के जिला अधिकारी की प्रेरणा से “हम होंगे कामयाब” अभियान से जुड़ कर अपने जैसे अन्य दिव्यांगजनों को कौशल आधारित प्रशिक्षण भी दे रहे है। दिव्यांग लेखराज ने मिले उपहार के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और समाज कल्याण विभाग का आभार व्यक्त किया है।