Home छत्तीसगढ़ छात्रावास भवन निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग

छात्रावास भवन निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग

0

पुसौर
पुसौर के कालेज जाने वाले रास्ते में षासकीय छात्रावास भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसका भूमि पुजन पूर्व विधायक प्रकाष नायक द्वारा किया गया था। उक्त भवन भूमिपुजन के बाद से षुरू हो गया है। प्रत्यक्षदर्षीयों व जानकारों की माने तो जिस प्राक्कलन के अनुसार छात्रावास बनना है उस आधार पर नहीं बन रहा है वहीं उसमें प्रयुक्त होने वाले सामग्री भी गुणवत्तायुक्त नहीं है। उपयोग हो रहे सिमेंट की कंपनी ऐसा है कि आसपास किसी ट््रेडर के पास वह नहीं मिलता वहीं रेती और गिट्टी की बात करें तो वह भी भवन निर्माण के लिये अनुपयुक्त बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि छात्रावास भवन बच्चों के रहने के लिये है वह यदि कमजोर होगा तो निष्चित ही छात्र इसके षिकार हो सकते हैं ऐसे स्थिति से बचने निर्माण ऐजेन्सी के साथ ही संबंधित विभाग को पटरी में आने की जरूरत है।

Ro No- 13028/187

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here