Home Blog  मानसिक रूप से कमजोर महिला की मदद के लिए आगे आईं धरमजयगढ़...

 मानसिक रूप से कमजोर महिला की मदद के लिए आगे आईं धरमजयगढ़ टीआई, उपचार के लिए भेजा सेंदरी अस्पताल

0

Dharamjaygarh TI came forward to help a mentally challenged woman, sent her to Sendri Hospital for treatment

रायगढ़ । थाना धरमजयगढ़ प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए एक मानसिक रूप से कमजोर महिला की मदद के लिए सराहनीय कदम उठाया। थानाक्षेत्र में घूमती हुई इस महिला को देख टीआई कमला पुसाम ने उसकी उचित देखभाल और इलाज सुनिश्चित करने का निर्णय लिया।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल को अवगत कर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ द्वारा महिला को विधिवत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया और उसके उपचार के लिए दरखास्त दी गई। मामले पर संज्ञान लेते हुए न्यायालय ने महिला को राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी, बिलासपुर में भर्ती कराने का आदेश दिया।

न्यायालय के आदेशानुसार थाना धरमजयगढ़ के स्टाफ ने महिला को सेंदरी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उचित उपचार सुनिश्चित किया गया है। टीआई कमला पुसाम एवं थाना धरमजयगढ़ स्टाफ के इस मानवीय कदम की क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है। यह पहल न केवल पुलिस की संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि जरूरतमंदों की मदद के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का भी परिचायक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here