Home Blog जिला प्रशासन क़ी त्वरित कार्यवाही, सीमेंट सयंत्र के ए.एफ.आर एरिया को किया...

जिला प्रशासन क़ी त्वरित कार्यवाही, सीमेंट सयंत्र के ए.एफ.आर एरिया को किया गया सीलबंद

0

Quick action by district administration, AFR area of ​​cement plant sealed

कलेक्टर -एसपी पहुंचे खपराड़ीह,स्कूल व अस्पताल में छात्रों क़ी स्थिति का लिया जायजा

Ro.No - 13073/128

पीड़ित छात्रों के बेहतर ईलाज सहित पढ़ाई के लिए समुचित व्यवस्था के भी निर्देश

सौरभ बरवाड़/बलौदाबाजार- 22 जनवरी 2025/ सिमगा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत खपराडीह के स्कूली बच्चों का अचानक तबियत ख़राब होने क़ी सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल बुधवार को खपराडीह पहुंचे। उन्होंने हायर सेकेण्डरी स्कूल खपराडीह में बच्चों तथा शिक्षकों से मिलकर जानकारी ली।बच्चों ने बताया कि सयंत्र से निकलने वाली गैस क़ी दुर्गन्ध के कारण बेचैनी, घबराहट क़ी समस्या हो रही है। इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहेला में भर्ती पीड़ित छात्रों एवं अभिभावकों से मिले और अस्पताल में मौजूद चिकित्स्कों से जानकारी लेकर बेहतर ईलाज के निर्देश दिए। 18 पीड़ित छात्रों में से 12 को सीएचसी सुहेला में तथा 6 को बलौदाबाजार एवं भाटापारा के अस्पताल में स्वास्थ्य जांच एवं ईलाज कराया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल श्री सीमेंट सयंत्र के एएफआर एरिया को सीलबंद करने क़ी कार्यवाही क़ी गई।

कलेक्टर ने श्री सीमेंट सयंत्र के अल्टरनेट फ्यूल रिसोर्स सेंटर के प्रमुख से पूछ- ताछ क़ी और सुरक्षा के सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि पर्यवारण संरक्षण मण्डल रायपुर तथा औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा विभाग क़ी टीम पहुँच गई है जो सयंत्र के एएफआर क़ी जांच करेगी।इसके साथ ही वायु प्रदुषण स्तर क़ी भी जांच करने के साथ निगरानी करेगी।उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को छात्रो के पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए अन्य स्थान पर पढ़ाई के वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि ग्राम खपराडीह में हायर सेकेण्डरी स्कूल से करीब डेढ़ किलोमीटर क़ी दूरी पर श्री सीमेंट सयंत्र स्थापित है। इस सयन्त्र से निकलने वाली गैस क़ी दुर्गन्ध के कारण स्कूल आने वाले कुछ छात्रों क़ी तबीयत ख़राब होने क़ी आशंका जताई जा रही है।

इस दौरान एसडीएम अंशुल वर्मा, उप संचालक खनिज कुंदन कुमार बंजारे, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here