3 candidates took nomination papers for the post of Mayor, 30 candidates took nomination papers for the post of councilor from various wards under Raigarh Municipal Body
रायगढ़, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए जारी कार्यक्रम अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में 22 जनवरी से नगरीय निकायों के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू हो गई। जिसके तहत आज दूसरे दिन 23 जनवरी को महापौर पद के लिए 3 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए।






प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिक निगम रायगढ़ के महापौर पद हेतु वार्ड क्रमांक-3 से श्री जेठूराम मनहर, वार्ड क्रमांक 38 से श्री मुरारीलाल भट्ट तथा वार्ड क्रमांक 4 जगतपुर रायगढ़ से श्रीमती जानकी बाई काटजू ने नाम निर्देशन पत्र लिए। इसी तरह पार्षद पद हेतु नगरीय निकाय रायगढ़ अंतर्गत विभिन्न वार्डो से 30 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए गए।
नगर पालिका परिषद खरसिया में अध्यक्ष पद हेतु 2 तथा पार्षद पद हेतु 10 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए। इसी तरह नगर पंचायत धरमजयगढ़ मेें अध्यक्ष पद के लिए 2 एवं पार्षद पद के लिए 9, नगर पंचायत घरघोड़ा में पार्षद पद हेतु 8, नगर पंचायत पुसौर में अध्यक्ष पद के लिए 2 एवं पार्षद पद के लिए 1 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए गए। नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर एवं लैलूंगा निरंक रहा।