Satpal Bagga, who was with Congress for four decades, joined BJP after being impressed by OP
निगम चुनाव के पहले सतपाल के इस्तीफे से लगेगा कांग्रेस को बड़ा झटका
सतपाल ने कहा चाय बेचने वाले को टिकट देने के निर्णय से प्रभावित
रायगढ़:- जिला भाजपा कार्यालय में नामांकन हेतु निकलने की तैयारी के दौरान विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने समक्ष सतपाल बग्गा ने कांग्रेस को छोड़ते हुए भाजपा प्रवेश किया। चार दशकों के साथ कांग्रेस के साथ रहे सतपाल बग्गा अपनी मातृ पार्टी का साथ छोड़ते हुए भावुक होते कहा कांग्रेस के पास नीतियों का अभाव है और भाजपा में रहने ओपी चौधरी के पास विजन है। ओपी चौधरी के विकास की राजनीति से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा प्रवेश का फैसला लिया है। एक चाय बेचने वाले को महापौर को प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने यह साबित कर दिया कि जमीनी कार्यकर्ता एवं गरीब व्यक्ति को भी उसकी ईमानदारी का पुरस्कार मिल सकता है। जीवन के चार दशक कांग्रेस के साथ व्यतीत करने वाले सतपाल कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में एक रहे है । राजनीति के साथ साथ सिक्ख समाज में भी सतपाल बग्गा की गहरी पैठ है। ओपी चौधरी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर सतपाल बग्गा ने कहा विकास के लिए किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे जनता का भला होता है। निगम क्षेत्र में बन रही गुणवत्ता पूर्वक सड़को की मिशाल देते हुए सतपाल ने कहा पहली बार इतनी अच्छी सड़के बन रही है। राजनीति में अक्सर लोग पद पाकर कर्तव्यविमुख जो जाते है लेकिन ओपी ने एक साल के कार्यकाल में नालन्दा परिसर लाइब्रेरी ऑक्सी जोन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स संगीत महाविद्यालय,केलो बांध की नहरें नेट क्रिकेट बॉक्स क्रिकेट मेडिकल कॉलेज में उपकरणों की स्वीकृति,सड़को का गुणवत्ता पूर्वक डामरीकरण शहर का सौंदर्यीकरण तालाबों का सौंदर्यीकरण जैसे ढेरों विकास कार्य है जिससे आम जनता ओपी चौधरी से प्रभावित है।एक चाय वाले को महापौर का प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने बता दिया कि यहां परिवार वाद का कोई स्थान नहीं है। रायगढ़ वासियों से अपील करते हुए सलपाल ने कहा जनता को निगम चुनाव के दौरान ओपी चौधरी की कल्पना को साकार करने के लिए भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाए.।
चार दशकों तक कांग्रेस में रहे सतपाल का पॉलिटिकल सफर
वर्ष 1987/88 के दौरान जिला एन एस यू आई के महामंत्री रहे सतपाल 1990/95 तक जिला छात्र कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहे। इसके बाद वे 1995/97 तक मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि रहे। वर्ष 1997/2000 तक सतपाल जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रहे सन 2000/2003 तक जोगी सरकार में वे एल्डर मेन रहे। मुख्यमंत्री रहे जोगी के खास समर्थकों में उनका नाम शामिल रहा। वर्ष 2001/2005 तक जिला कांग्रेस महामंत्री रहे।
वर्तमान में प्रदेश प्रतिनिधि के पद पर कांग्रेस की सक्रिय भूमिका निभाने वाले सतपाल गुरुद्वारा कमेटी से 15 सालो से जुड़े रहे वर्तमान में उपाध्यक्ष पद पर है।वर्ष 2000 के बाद वे गुरुनानक स्कूल के अध्यक्ष रहे। सिक्ख समाज में सतपाल किया पकड़ गहरी मानी जाती है