Home Blog निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का अपैक्स हॉस्पिटल में आयोजन

निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का अपैक्स हॉस्पिटल में आयोजन

0

Free cancer disease consultation camp organized at Apex Hospital

रायगढ़। मित्तल हॉस्पिटल के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन मित्तल *31 जनवरी 2025 को अपेक्स सुपर स्पेशिएलिटी हास्पिटल एवं आई.वी.एफ.सेंटर, अटल चौक, छातामुड़ा बाई पास रोड रायगढ़, आ रहें हैं। अतः प्रातः 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक अपेक्स हॉस्पिटल में संबंधित रोगों के लिए निःशुल्क जांच एवं परामर्श ले सकते हैं। इस शिविर में गर्भाशय के कैंसर के स्क्रीनिंग के लिए निःशुल्क pap smear और बायोप्सी की सुविधा उपलब्ध रहेगी
अपैक्स हॉस्पिटल में मित्तल हॉस्पिटल के सहयोग से कैंसर यूनिट की शुरुआत की गई है जिसमें कैंसर के मरिजो के लिए ऑपरेशन एवं किमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध है तथा आयुष्मान एवं बीजू कार्ड धारी मरीज़ के लिए निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है।निम्नलिखित बीमारी के स्क्रीनींग एवं इलाज के लिए संपर्क कर सकते है।

Ro.No - 13073/128

✦कैंसर से जुडी समस्याएं✦
★ ब्लड कैंसर, गले का कैंसर, मुंह का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर,
★ सर्वाइकल कैंसर, लंग कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, ब्लैडर कैंसर, लिवर कैंसर,
★ बोन कैंसर, पेट का कैंसर,स्किन कैंसर, ओवेरियन कैंसर,कोलोन कैंसर,लिंफोमा

अग्रिम पंजियन हेतु मरीज हॉस्पिटल के निम्न नंबरों *9329142501 , 9893009551 पर संपर्क कर सकते हैं।
समय – सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक

स्थान – अपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर रायगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here