Akash Mishra filed nomination from district panchayat area number 05 with hundreds of supporters
रायगढ़, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद से ही ग्रामीण अंचलों में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। इसके साथ ही नामांकन प्राप्त करने और जमा करने का कार्य जोरों पर जारी है। इसके लिए जिला में प्रतिदिन जन प्रतिनिधि और उनके समर्थकों की भीड़ इकट्ठी हो रही है। एक तरफ शहर में निगम चुनाव हो रहे हैं तो वहीं ग्रामीण अंचलों में जिला पंचायत के लिए हर गांव गली में राजनीति शुरू हो गई हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं ने अपनी – अपनी राजनीतिक समीकरण बनाना चालू कर दिया है। बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हुए आरक्षण के बाद से ही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 सदस्य के लिए आकाश मिश्रा (बुनगा) के चुनाव लड़ने की खूब चर्चा हो रही थी। जिसमें अब मुहर लग चुकी है उन्होंने यहां से चुनावी मैदान में उतरने का मन बनाकर नामांकन दाखिल भी कर दिया है।






बता दें कि युवा कांग्रेस के नेता आकाश मिश्रा ने सैंकड़ों वाहनों के साथ अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 05 से नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थक पुसौर में एकत्रित होकर सैकड़ों वाहनों के साथ काफिले में रायगढ़ आए और उसके बाद मिनी स्टेडियम से रैली निकाल कर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इस भव्य नामांकन रैली ने उनके कार्यकर्ताओं में एक अलग ही ऊर्जा डाल दी है। नामांकन रैली में उपस्थित हुए उनके समर्थकों का मानना है कि आकाश मिश्रा एक युवा नेता हैं जिला पंचायत सदस्य पहले भी रह चुके हैं उन्हें इस कार्य का अच्छा खासा अनुभव है कांग्रेस के एक कर्मठ और संघर्षशील नेता हैं आकाश मिश्रा जिला पंचायत सदस्य का चुनाव क्षेत्र क्रमांक 05 से लड़कर भाजपा को एक बड़ी चुनौती देंगे और कांग्रेस को जीत दिलाएंगे। उन्हें पूरा विश्वास है कि आकाश मिश्रा भाजपा को जवाब देकर जिला पंचायत सदस्य के रूप में कांग्रेस की विचारधारा को और भी मजबूत करेंगे। बता दें कि आकाश मिश्रा कोई नया नाम नहीं है वे खरसिया विधानसभा के विधायक पूर्व मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल के खासमखास है। ऐसे में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी के रूप में उनका पड़ला भारी नजर आ रहा है इससे पहले भी वे जिला पंचायत के सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं आकाश मिश्रा के द्वारा निकाली गई भव्य नामांकन रैली ने सत्ता पक्ष भाजपा में खलबली मचा दी है।