Home Blog भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी अश्वनी शर्मा को हर पीढ़ी हर वर्ग का...

भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी अश्वनी शर्मा को हर पीढ़ी हर वर्ग का मिल रहा स्नेह साथ और समर्थन

0

BJP’s presidential candidate Ashwani Sharma is getting love, support and cooperation from every generation and class

सौरभ बरवाड़/भाटापारा : क्षेत्र की जनता से मिल रहा अपार जनसमर्थन, नगर के कोने कोने का होगा विकास बोले अध्यक्ष प्रत्याशी अश्वनी शर्मा…

Ro.No - 13073/128

भाटापारा -भाजपा से नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी अश्वनी शर्मा,, वार्ड पार्षद उम्मीदवारों के साथ जनसंपर्क पे निकले शहर में घूमकर उन्होने बड़े,बुजुर्ग, माता, बहनों का आर्शीवाद लिया एवं युवाओं से सहयोग और समर्थन मांगा। अश्वनी शर्मा ने जनता से अपील करते हुए कहा की केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री मोदी जी की उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी माता बहनों, किसानों को योजना का लाभ मिला है। वही मुख्य्मंत्री विष्णुदेव साय के एक साल के कार्यकाल में जनता को महतारी वंदन का लाभ, तीर्थ योजना के अनुसार श्री राम लला के दर्शन का सौभाग्य, किसानों को 3100 रुपए समर्थन मूल्य में धान खरीदी एवं युवाओं को रोजगार का अवसर मिला है । साथ ही भाटापारा नगर में जितने भी बड़े विकास के कार्य हुए है सभी उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा के द्वारा करवाये गए है -सिविल हॉस्पिटल का दर्जा, गौरव पथ, ला कालेज, पालिटेक्नीक कालेज, आई टी आई कालेज, क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल, अंडर ब्रिज, ओवर ब्रिज जैसे अनेको विकास के कार्य हुए है..
अश्वनी शर्मा ने कहा की आज देश में डबल इंजन की सरकार है आपसे मिल रहे अपार

जनसमर्थन से मुझे पुरा विश्वास है की है की इस बार भाटापारा नगर में अध्यक्ष पद सहित पार्षद पदों में कमल का ही फूल खिलेगा……..

अश्वनी शर्मा ने परशुराम वार्ड, गाँधी मंदिर वार्ड, दाऊ कृष्ण कुमार वार्ड और नयागंज वार्ड में जनसम्पर्क किया…

उक्त अवसर पर मोहन बांधे, लुकू साव, नभ नारायण साहू, गोपाल देवांगन,अनुभव गुप्ता, महेन्द्र ठाकुर, विनय ठाकुर, राजू पटेल,अभिषेक मोदी, मन्नू बंठिया,अजित निषाद, रविन्द्र ठाकुर, आयशा खान,सूरज भोई, प्रदीप बंजारे, नरेंद्र वैष्णव, सत्यजीत सेन, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता एवं वार्डवासी उपस्थित थे.l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here