If I get your blessings in the form of votes, I will develop the whole area,,,, Sarojini Ramnarayan
मस्तूरी/ पंचायत चुनाव में सर गर्मी तेज हो गई है और इसी कड़ी में बिलासपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से सरोजनी रामनारायण भारद्वाज ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद अपने समर्थकों के साथ कहा कि जनता के वोट रूपी आशीर्वाद मिलने पर पूरे क्षेत्र को परिवार की तरह सेवा तथा विकास करूंगी। सरोजिनी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामनारायण भारद्वाज की धर्म पत्नी है और इस चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की है नामांकन के दौरान हजारों की संख्या में समर्थक उनके साथ मौजूद रहे जिससे क्षेत्र में उनके मजबूत जनाधार का संकेत देखा जा रहा है ।नामांकन दाखिल करने के बाद सरोजनी रामनारायण भारद्वाज ने कहा कि उन्हें क्षेत्र के जनता का आशीर्वाद रूपी समर्थन मिल रहा है वह अपने क्षेत्र की जनता के सर्वांगीण विकास की बात कही और यह संकेत दिया कि यह चुनाव रैली तो महज एक औपचारिकता थी मैदान में आगे और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे ,सरोजनी रामनारायण भारद्वाज भाजपा के स्थानीय दिग्गज नेता माने जाते है। जिससे उनकी चुनावी रणनीति को और मजबूती मिल सकती है राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि उनकी उम्मीदवारी को लेकर क्षेत्र में एक जन सैलाब उनके समर्थन में उतरे है और निश्चित ही यह जन आशीर्वाद उनको मिलेगा,जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 के तहत वेद परसदा, डोंडकी,सरगांव ,मुड़पार , टिकारी, चौहा,अकोला ,बकरकूदा, चकरबेढ़ा, सरसेनी ,जैतपुरी, बूढ़ीखार, विद्याडीह ,मटिया, डंगनिया, कुटेला, धनगांव, बिनोरी , नेवारी , धुर्वाकारी, ठाकुरदेवा, खपरी, जुनवानी , ओखर, गिद्धपूरी, केवतरा,जलसों,भरारी, सुलौनी, केवटाडीह टांगर, मचहा, बहतरा जैसे गांव शामिल है। प्रत्याशी ने इन सभी गांव के लिए सूचीबद्ध विकास की योजना तैयार करने का आश्वसन जनता को दे रही है।

