Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवम् भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो सक्ति टीम ने मनाया...

राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवम् भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो सक्ति टीम ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय मानव आधिकार दिवस

0

 

सक्ती। राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित गुप्ता के मार्ग दर्शन एवं छत्तीसगढ़ राज्य प्रदेश अध्यक्ष घासी भारद्वाज के कुशल नेतृत्व के द्वारा आज दिनाँक 9 – 10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस हर्ष से मनाया
सभा की पूर्ण नेतृत्व विजय कुमार खूंटे छ. ग. प्रदेश प्रभारी ( युवा प्रकोष्ठ) के द्वारा किया गया जिसमें संवाद करते हुवे उसने बताया कि हमारा ब्यूरो पुरे भारत वर्ष में इस अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के दिन सभा के मध्यम से यह जानकारी देता है की हमारा ब्यूरो कैसे प्रमुख रुप से देश में व्याप्त रिश्वतखोरी एवं शासकीय वा अशासकीय कर्मचारी के द्वारा किया जाने वाले भ्रष्टाचार की पूर्ण जोर से विरोध करता हैं साथ ही साथ ब्यूरो प्रमुखता से आम नागरिकों के अधिकारों को दबा कर जिस प्रकार कर्मचारी उनसे छोटे छोटे कार्यों पर भ्रष्टाचार करता है इस सब के ऊपर ब्यूरो कानूनी लड़ाई लड़ कर इनके हक और अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ता है। और जहां दलित पीड़ित शोषित लोगों के साथ उनके अधिकारों की हनन होता है तो हमारा ब्यूरो उनकी की लड़ाई में सहायता प्रदान करता हैं।

RO NO - 12945/101

सभा में आये हमारे प्रमुख सक्ति जिला विधि सलाहकार के अधिवक्ता धनंजय कहरा जी के द्वारा टीम को कानूनी रुप से कैसे ब्यूरो आम नागरिकों हक और अधिकार के लड़ाई में सहायता करता है जानकारी साझा किया और अधिवक्ता छोटू लाल जायसवाल जी के द्वारा ब्यूरो के टीम को शुभकामनाएं देते हुए उन्हे टीम के साथ काम करने गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करने के विषय में जानकारी दिया
तथा सभा में आए सक्ति जिले के सभी पदाधिकारीयों के द्वारा संवाद किया गया सभी ने अपने पद के गरिमा को बनाए रखने एवं क्षेत्र में हो रहे अन्याय एवम् भ्रष्टाचार के खिलाफ़ लड़ाई लड़ने की संकल्प से आगे बढ़ने और ब्यूरो के लिए पूर्ण निष्ठाभाव से समर्पित होकर काम करने की वचनबद्ध हुऐ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here