Bodies of two of the three students who drowned in the river were recovered, search for one continues
SDRF और नगर सेना की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कोरबा (छत्तीसगढ़): दर्री थाना क्षेत्र के हसदेव नदी में डूबे तीन कॉलेज छात्रों में से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीसरे युवक की तलाश अभी जारी है। गुरुवार सुबह एसडीआरएफ (SDRF) और नगर सेना की टीम के अथक प्रयासों से सागर चौधरी का शव बरामद होते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, दोपहर में बजरंग प्रसाद का शव भी खोज लिया गया।
जलकुंभी के नीचे फंसे मिले शव, तलाश में लगा समय
बताया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी एसडीआरएफ और नगर सेना की टीम द्वारा बरामद किए गए दोनों शव जलकुंभी के नीचे फंसे हुए थे, जिससे तलाश में अपेक्षा से अधिक समय लग गया। बचाव दल ने बताया कि इस कठिन परिस्थिति के बावजूद टीम लगातार तीसरे छात्र आशुतोष सोनकर की खोज में जुटी हुई है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम, जल्द मिलेगी सफलता
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देश पर राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) यूबीएस चौहान ने बताया कि— “डूबे हुए छात्रों में से दो के शव मिल चुके हैं, लेकिन तीसरे छात्र का अब तक पता नहीं चला है। एसडीआरएफ और नगर सेना की टीम लगातार तलाश कर रही है, जल्द ही सफलता मिलने की उम्मीद है।”
इलाके में शोक की लहर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस हादसे से स्थानीय लोगों और मृतकों के परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है। अपने बेटों को खोने वाले परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। तीसरे छात्र की तलाश जारी है, और प्रशासन ने जल्द ही उसे ढूंढ निकालने का भरोसा दिलाया है।