Home Blog महाशिवरात्रि पर मां बिहार कॉलोनी में भव्य शिव मंदिर की स्थापना

महाशिवरात्रि पर मां बिहार कॉलोनी में भव्य शिव मंदिर की स्थापना

0

Establishment of a grand Shiva temple in Maa Bihar Colony on Mahashivratri

महापौर सहित गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ प्राण प्रतिष्ठा समारोह

Ro.No - 13259/133

रायगढ़। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मां बिहार कॉलोनी में भव्य शिव मंदिर की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन पूरे विधि-विधान से किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य पुजारी पंडित रवि भूषण शास्त्री जी ने पूजा-अर्चना कर शिवलिंग की स्थापना की। इस आयोजन में कॉलोनीवासियों के साथ समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया और श्रद्धापूर्वक भगवान शिव की आराधना की।यह आयोजन पूरे क्षेत्र में आस्था और भक्ति का केंद्र बना और शिव भक्तों के लिए यह दिन स्मरणीय बन गया।

मुख्य यजमानों ने निभाई अहम भूमिका

मंदिर स्थापना के दौरान प्रमुख यजमान किशोर प्रधान सपरिवार, मनोज पटेल सपरिवार, प्रहलाद देवांगन सपरिवार उपस्थित रहे। उन्होंने श्रद्धा और भक्ति भाव से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस शुभ अवसर पर रायगढ़ के प्रथम नागरिक एवं नवनिर्वाचित महापौर जीववर्धन चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उनके साथ समाजसेवी प्रदीप श्रृंगी एवं प्रेमचंद्र मिश्रा, संघ प्रचार विभाग से ऋषिकांत पांडे, और कॉलोनी के प्रमुख सदस्य भी इस दिव्य आयोजन के साक्षी बने।

समाज के गणमान्य जनों ने की शिव आराधना

इस आयोजन में प्रहलाद देवांगन, अमित सोनी, मनोज, हेमंत कुमार, के डी महंत, मारू, जय, गौतम यादव, रूपधर गुप्ता, मनीष पटेल, मुकेश नायक, धरम, अंजय, विनोद, डॉ. अनिल तिर्की, सुशांत नाथ, हृषिकेश पांडे, सुरेंद्र साहू, राजाराम, राजेश कुमार, सुधाकर भारती, नरेंद्र सिदार, सरोज पटेल, संतोष गुप्ता, विजय और चंदन सिंह जैसे गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

भजनों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंज उठा मंदिर परिसर

इस पावन अवसर पर भजन गायक प्रेम लाल चौहान मानस मंडल द्वारा संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।

बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियाँ

राज्ञांश महंत ने गणपति वंदना प्रस्तुत की। रौनक बरेठ ने शिव तांडव से सबका मन मोह लिया।पार्थवी शर्मा ने गणेश वंदना पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।

नारी शक्ति का अद्भुत नृत्य प्रदर्शन

श्रीमती पुष्पा बरेठ, श्रीमती सरोजनी बरेठ, श्रीमती किरण महंत, श्रीमती सरिता नायक ने अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में रंग भर दिया।

महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ समापन

मंदिर में भगवान शिव की अधिवास, अभिषेक एवं महाआरती संपन्न हुई। महापौर जीववर्धन चौहान ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर कॉलोनी परिवार एवं जिला वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम के साथ इस दिव्य आयोजन का सफल समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here