187 patients were examined in Banora free eye camp
आगामी शिविर का 20 अप्रैल -रविवार को होगा आयोजन






रायगढ़। 9 मार्च को अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। नि:शुल्क नेत्र शिविर में 187 मरीजो का नेत्र जांच डां. आर. के. अग्रवाल द्वारा किया गया। इस दौरान 77 मरीजो को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया। 71 मरीज़ों का चश्मा बनने हेतु भेजा गया है जिसे अगले नेत्र शिविर में वितरित किया जाएगा । 28 को नेत्र सम्बन्धित ड्राप दिया गया है। 20 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले जिन्हें चिकित्सको द्वारा उचित परामर्श दिया गया। नेत्र शिविर में बनोरा, खैरपाली, बेलेरिया, डूमरपाली, कुकुर्दा, सालेओना, महापल्ली, दयाडेरा, ढुलून्डा, सकरबोगा, दिवानमुडा, भुइयापाली, कोलाईबाहल, देहरीडीपा, कोतरलित, चंदेली, केसाडेरा, ,टारपाली, जुनाडीही, झारूपडा, कांटापली, बेलपहाड़, छिछोरउमरिया, छोटेहरदी, कनकतुरा, पीथिण्डा, बेहेरामुड़ा, रपिया, मिडमिडा, सेमलिया, आमपाली, एकताल के मरीजों ने लाभ लिया। अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा रायगढ़, छत्तीसगढ़ में अगला नेत्र शिविर 20 अप्रैल दिन-रविवार को आयोजित किया जाएगा।