Home Blog आईटीआई खरसिया में व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए मंगाए गए आवेदन

आईटीआई खरसिया में व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए मंगाए गए आवेदन

0

Applications invited for vocational training at ITI Kharsia

रायगढ़,  मुख्यमंत्री कौशल विकास प्राधिकरण रायगढ़ के तहत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खरसिया में प्रशिक्षण हेतु व्यवसाय-डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आपरेटर हेतु बैच साईज 20, बैच संख्या 1 एवं इलेक्ट्रिशियन डोमेस्टिक सॉल्यूशन हेतु बैच साईज 20, बैच संख्या 1 संचालित होना है। इच्छुक प्रशिक्षणार्थी उक्त दो व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है। वे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खरसिया में प्रशिक्षण शाखा में आकर प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते है।

Ro.No - 13207/134

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here