‘The Governor congratulated and wished the people of the state on Ram Navami’
प्रभु श्रीराम का चरित्र और व्यवहार समाज में पारस्परिक सौहार्द्र एवं बंधुत्व की भावना बढ़ाता है।
Ro.No - 13259/133

रायपुर / राज्यपाल रमेन डेका ने रामनवमी के अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम ने हमें त्याग, करूणा तथा परोपकार जैसे उच्चतम नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी है। उनका सम्पूर्ण जीवन हमे उच्च आदर्श और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उनका चरित्र और व्यवहार समाज में पारस्परिक सौहार्द्र एवं बंधुत्व की भावना बढ़ाता है।
राज्यपाल श्री डेका ने श्रीराम के जन्मोत्सव की बधाई देते हुए देश-प्रदेश के सभी नागरिकों के मंगलमय जीवन, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की है।