Home Blog नपा अध्यक्ष ने नगर विकास में रेलवे से की चर्चा

नपा अध्यक्ष ने नगर विकास में रेलवे से की चर्चा

0

 

*सफाई और जनसुविधाओं के उन्नयन के मुद्दों पर हुई बात*

Ro.No - 13207/134

सौरभ बरवाड़/भाटापारा- 7 अप्रैल 2025/ भाटापारा शहर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर करने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा निरंतर प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में सोमवार 7 अप्रैल को नपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने भाटापारा नगर पालिका अंतर्गत आने वाले रेलवे के क्षेत्र में जनसुविधाओं को यथाशीघ्र विकसित करने रेलवे के अधिकारियों से बैठक कर चर्चा की। इस चर्चा में स्टेशन परिसर समेत रेलवे के क्षेत्राधिकार में आने वाले नगर के क्षेत्र में साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण और जनसुविधाओं के उन्नयन के मुद्दे विशेषतौर पर शामिल रहे।

गौरतलब है कि मुंबई-हावड़ा रेललाइन में प्रदेश की राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर के बीच भाटापारा एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। लगभग वर्षभर पहले से स्टेशन के उन्नयन का कार्य भी शुरू हुआ है लेकिन कार्य की धीमी गति से शहरवासी परेशान हैं। नगर में आवागमन के लिए स्टेशन के सामने की सड़क एक प्रमुख मार्ग है लेकिन निर्माण कार्य की धीमी गति की वजह से जहां सड़क धूल से भरा हुआ है, वहीं सड़क में जगह-जगह निर्माण सामग्री बिखरी हुई है। अधूरे निर्माण से हादसे की भी आशंका बनी हुई है। इन्हें ध्यान में रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा ने 7 अप्रैल को रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, स्टेशन के सामने एवं रेस्ट हाउस के समीप स्थित नाले की नियमित सफाई और समुचित रखरखाव, सड़क चौड़ीकरण, तथा दिहाड़ी मज़दूरों के लिए सुविधाजनक व्यवस्था एवं सदर बाजार अंडरब्रिज जैसे जनसरोकार से जुड़े विषयों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए त्वरित समाधान को लेकर चर्चा हुई।

इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष दिलीप छाबड़िया, सभापति सतीश तलरेजा, गोविंद पटेल, मनीष पंजवानी, आशीष जायसवाल सहित भाटापारा के स्टेशन मास्टर अजय कुमार, सीएचआई अरुण कुमार, सीसीआई ठाकुर नाग विशेष रूप से मौजूद रहे। नपा अध्यक्ष श्री शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियों और रेलवे अधिकारियों ने बैठक के बाद चर्चा में शामिल स्थलों का निरीक्षण भी किया।

वर्जन –
*भाटापारा के चहुंमुखी विकास के लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ। इसके लिए हर यथासंभव प्रयास किया जा रहा है ताकि भाटापारा को एक स्वच्छ, व्यवस्थित और विकसित नगर के रूप में स्थापित किया जा सके।*
-अश्वनी शर्मा, अध्यक्ष, नपा भाटापारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here