Vice President of BJP Chhattisgarh Shivratan Sharma performed Bhoomi Pujan for the construction of drain worth Rs. 75 lakhs
सौरभ बरवाड़/भाटापारा:- हमारा लक्ष्य और ध्येय भाटापारा को स्वच्छ समृद्ध बनाना व जनता को हर वह सुविधा उपलब्ध कराना है, जिसके प्रति उन्होंने नगर पालिका में भाजपा को स्पष्ट बहुमत से चुना है और इस उद्देश्य को पूरा करने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा। उक्त बाते शिवरतन शर्मा ने भाटापारा नगर के हथनीपारा वार्ड में 75 लाख की लागत से बनने वाले नाला निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कही शिवरतन शर्मा ने कहा की अब तक भाटापारा नगर सहित हथनीपारा वार्ड में जितने भी विकाश के कार्य हुए है वो सभी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुए है

शिवरतन शर्मा ने बताया की ज़ब से छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से अब तक 13 करोड़ से अधिक की राशि भाटापारा नगर को विकाश कार्यों के लिए प्राप्त हो चुकी है, इस से पहले भी ज़ब भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में थी तब भी करोडो के विकास कार्य नगर में किये गए है, भाटापारा में पानी टंकी का निर्माण हो, रोडो का निर्माण हो, गौरव पथ, हाई मास्क लाइट, तालाबों का सौन्दरयीकारण, सड़को का डामरीकरण, जैसे अनेको कार्य किये गए, ज़ब से भाटापारा नगर पालिका में भाजपा के अश्वनी शर्मा अध्यक्ष बने है तब से नगर में विकास कार्यों का भूमिपूजन कर कार्य गुणवत्ता पूर्ण और शीघ्र करने प्रयास जारी है, जिससे नगर वासियो को मुलभुत सुविधाएं मिल सके..
कार्यक्रम को भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील यदु ने भी सम्बोधित किया और सरकार द्वारा एवं शिवरतन शर्मा द्वारा किये गए व किये जा रहें नगर हित के कार्यों की जानकारी दी.
उक्त अवसर पर महामंत्री भाजपा राकेश तिवारी, सभापति बाल गोविन्द पटेल, मनीष मिश्रा, सतीश तलरेजा, पार्षद प्रतिनिधि देवेंद्र साहू, दसरथ साहू, भाजपा नेता नंदकिशोर अग्रवाल, सजीवन साहू, वाय पी सोनी, रज्जु साहू, लालू मानिकपुरी सहित भाजपा कार्यकर्ता, वार्ड के गणमान्यजन उपस्थित रहेंl