Home Blog हनुमान प्रकटोत्सव पर “राघवेंद्र धाम” में होगा भव्य आयोजन

हनुमान प्रकटोत्सव पर “राघवेंद्र धाम” में होगा भव्य आयोजन

0

 

*12 अप्रैल को सुंदरकांड पाठ और सामूहिक हनुमान चालीसा से गूंजेगा रायगढ़*

Ro.No - 13207/134

रायगढ़, छत्तीसगढ़।
श्री हनुमान जी के प्रकटोत्सव के पावन अवसर पर “राघवेंद्र धाम” में सुंदरकांड पाठ एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 12 अप्रैल 2025, शनिवार को शाम 5:30 बजे से प्रारंभ होगा।
स्थान होगा: सुदर्शन मार्ग, रामबाग के पीछे, सावित्री नगर, रायगढ़ में होगा। इस भक्तिमय आयोजन का संचालन समर्पण सेवा समिति, रायगढ़ (छत्तीसगढ़) द्वारा किया जाएगा।

*भक्ति, श्रद्धा और ऊर्जा से भरा आयोजन*

इस आध्यात्मिक अनुष्ठान में भक्तगण सामूहिक रूप से सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी का गुणगान करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में धार्मिक चेतना, सामूहिक एकता और आध्यात्मिक ऊर्जा का विस्तार करना है।

*भक्तजनों से सपरिवार भाग लेने का अनुरोध*

समर्पण सेवा समिति रायगढ़ ने सभी श्रद्धालु भक्तों से आग्रह किया है कि वे इस पावन अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर हनुमान जी की भक्ति में लीन हों और पुण्य लाभ अर्जित करें।

प्रमुख बिंदु:

आयोजन: श्री हनुमान प्रकटोत्सव

मुख्य कार्यक्रम: सुंदरकांड पाठ और सामूहिक हनुमान चालीसा

दिनांक: शनिवार, 12 अप्रैल 2025

समय: शाम 5:30 बजे से

स्थान: राघवेंद्र धाम, सुदर्शन मार्ग, रामबाग के पीछे, सावित्री नगर, रायगढ़

आयोजक: समर्पण सेवा समिति, रायगढ़ (छ.ग.) ने आह्वान किया है कि आइए, इस पुण्य अवसर पर मिलकर करें श्रीराम दूत की आराधना और अपने जीवन को करें मंगलमय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here