Home Blog हिमालय वुड बैज रेनूवेशन सेमिनार मे रायगढ़ में आयोजित

हिमालय वुड बैज रेनूवेशन सेमिनार मे रायगढ़ में आयोजित

0

Himalaya Wood Badge Renovation Seminar organized in Raigarh

स्काउटिंग अनुशासन से अपना कर्तव्य करना सिखाता है-तोखन साहू (सांसद बिलासपुर)

Ro.No - 13207/134

रायगढ़। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स बच्चों को एक अच्छे नागरिक बनाने के साथ उन्हें आत्मविश्वास, आत्मरक्षा, स्वालंबन और देश, समाज सेवा के साथ स्काउटिंग अनुशासन से अपना कर्तव्य करना भी सिखाता है। उक्त उदगार छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित हिमालय वुड बैजएक दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ कार्यक्रम में अपने मुख्य आतिथिथ्य मुख्य सम्बोधन में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी ने व्यक्त की।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए राज्य मुख्य आयुक्त डा सोमनाथ यादव जी ने बताया कि छत्तीसगढ़ की स्काउटिंग गतिविधियां विभिन्न कार्यक्रम और शिवरों के माध्यम से गतिशील है, चाहे प्रशिक्षण शिविर हो, हाइक हो, एडवेंचर कैंप हो या राज्यपाल अवार्ड हो। जिला स्तर से राज्य स्तर तक और राष्ट्रीय स्तर पर भी छत्तीसगढ़ की स्काउटिंग गतिविधियों को बढ़ावा मिला है और बच्चे बढ़ चढ़ कर सहभागी होकर अवार्ड प्राप्त कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि इस शिविर में ऑनलाइन पंजीयन,प्रगतिपथ, स्काउटिंग में होने वाले नई शिक्षा नीति के तहत विषय, राज्य पुरस्कार की तकनीकी जानकारी, स्काउटर, गाइडर विकासात्मक जानकारी, आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी,जिला स्तर पर की समस्याओं को राज्य कार्यकारिणी में रखना आदि विषय पर चर्चा हुई।छत्तीसगढ़ राज्य के 32 जिला से 200 प्रमुख डिग्रीधारी हिमालय वुड बैज स्काउटर, गाइडर, प्रशिक्षक बिलासपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए हैं।जिला आयुक्त (भारत स्काउट एवं गाइड)श्री अरुण कातोरे के कुशल मार्गदर्शन मे रायगढ़ जिले से श्री महेंद्र सिंह पटेल, परमानंद बरगाह, भागीरथी चौहान, श्रीमती होलिका राठिया, जानकी ठाकुर,पुष्पा पटनायक, निर्मला गबेल.कार्यकम का संचालन राज्य प्रशिक्षण आयुक्त श्री शैलेन्द्र मिश्रा और राज्य संगठन आयुक्त श्री विजय यादव, राज्य समन्वयक ऑन लाइन पंजीयन श्री दिलीप पटेल ने किया वही आभार जताया राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी ने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here