Home Blog  चौकी खरसिया पुलिस ने मोबाइल शॉप में चोरी के आरोपी को सामान...

 चौकी खरसिया पुलिस ने मोबाइल शॉप में चोरी के आरोपी को सामान समेत दबोचा

0

Police outpost Kharsia caught the accused of theft in a mobile shop along with the goods

रायगढ़ । पोस्ट ऑफिस रोड स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से ईयरबड्स, पावर बैंक, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव और कैमरा की चोरी करने वाले आरोपी को खरसिया पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी की पहचान श्याम केंवत उर्फ लैलु (उम्र 19 वर्ष) निवासी पुरानी बस्ती खरसिया के रूप में हुई है।

Ro.No - 13207/134

मामले की रिपोर्ट 24 फरवरी 2025 को विवेक गुप्ता (26 वर्ष), वार्ड क्रमांक 05 हमालपारा खरसिया निवासी द्वारा चौकी खरसिया में दर्ज कराई गई थी। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि वह नगरपालिका द्वारा आबंटित दुकान क्रमांक 56 में ‘विवेक मोबाइल’ के नाम से मोबाइल रिपेयरिंग शॉप चलाता है। 20 और 21-22 फरवरी की दरम्यानी रात उसकी दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा चार नग ईयरबड्स, एक पावर बैंक, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव और एक कैमरा समेत कुल करीब 11,520 रुपये के सामान चोरी कर लिए गए।

आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 98/2025, धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। इस बीच आज खरसिया चौकी प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की घटना में श्याम केंवत उर्फ लैलु शामिल है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उसे तलब किया और पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपी के मेमोरेंडम पर चोरी गया एक पावर बैंक, दो मेमोरी कार्ड, एक सीसीटीवी कैमरा और एक पेन ड्राइव कुल 4,600 रुपये का सामान बरामद किया गया है। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर भेजा गया है।

इस पूरी कार्रवाई में एएसआई मनोज पटेल और हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही, जिन्होंने तत्परता से न केवल आरोपी को पकड़ा, बल्कि चोरी गए सामान का बरामद किया। पुलिस अब अन्य दो साथियों की तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here