Home Blog अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी: 136 लीटर शराब...

अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी: 136 लीटर शराब व 1.2 किलोग्राम गांजा जप्त, 11 आरोपी गिरफ्तार

0

Police action against illegal drugs continues: 136 liters of alcohol and 1.2 kg of marijuana seized, 11 accused arrested

कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में कोरबा जिले में अवैध शराब, गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है।

Ro.No - 13207/134

इसी क्रम में दिनांक 16 अप्रैल 2025 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए कुल 136.34 लीटर अवैध शराब एवं 1.268 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया। इन 11 प्रकरणों में कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रमुख कार्यवाहियाँ निम्नानुसार हैं:

आबकारी अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही

धारा 34(2) के तहत कार्यवाही (7 आरोपी)

1. थाना दीपका – राजेश सारुता

2. थाना कोतवाली – मोहन पटेल

3. थाना कटघोरा – मीना चौहान

4. थाना कुसमुंडा – रामप्रसाद निर्मलकर

5. थाना सिविल लाइन, रामपुर – मनोहन दास उर्फ मोनू

6. चौकी सीएसईबी – संदीप चौहान पिता बिहारी लाल

7. थाना उरगा – अजय कुमार भारद्वाज

 

धारा 34(1) के तहत कार्यवाही (3 आरोपी)

1. चौकी राजगामार – परदेसी मंजवार

2. थाना कोतवाली – शिव यादव

3. थाना कोतवाली – राधेश्याम साहू

 

गांजा जप्ति (NDPS Act की धारा 20(B))

1. थाना बांकीमोंगरा – राजेश चौहान एवं सलीम अंसारी

जप्त सामग्री: 1.268 किलोग्राम गांजा, एक स्कूटी (CG-12-BN-5513) एवं एक मोबाइल फोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here