Home छत्तीसगढ़ लैलूंगा मोहनपुर राजाआमा आमापाली में विधायक विद्यावती सिदार ने किया सघन जनसंपर्क

लैलूंगा मोहनपुर राजाआमा आमापाली में विधायक विद्यावती सिदार ने किया सघन जनसंपर्क

0

लैलूँगा , विधायक विद्यावती सिदार अपने विधानसभा क्षेत्र में निरंतर जनसंपर्क बनाए हुए हैं इस भीषण गर्मी में भी उन्होंने जनता से मिलना बंद नहीं किया है और सभी ग्राम पंचायत का दौरा कर रही है और जो भी जनता की समस्याएं हैं उसे गंभीरता एवं पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनकर निराकरण करवा रही है
*मोहनपुर राजाआमा आमापाली पहुची विधायक विद्यावती*
मोहनपुर जनता अपने बीच एक सक्रिय एवं संवेदनशील विधायक को अपने दरवाजे में देखा तो भावुक हो गई और उन्होंने विधायक विद्यावती का स्वागत कर क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया विद्यावती ने भी तत्काल फोन के माध्यम से अधिकारियो से संपर्क कर जो भी मांग है या जो समस्या है उसका त्वरित निराकरण करवाने का प्रयास किया क्षेत्र की जनता विधायक विद्यावती कार्य प्रणाली से संतुष्ट एवं खुश नजर आ रही है उन्होंने अपने बीच विधायक को पा कर भाव विभोर हो गये क्षेत्र की जनता ने धन्यवाद ज्ञापित किया

Ro.No - 13259/133

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here