Home Blog बिना अनुमति के बोर खनन, राजस्व की टीम ने वाहन किया जब्त

बिना अनुमति के बोर खनन, राजस्व की टीम ने वाहन किया जब्त

0

Bore mining without permission, revenue team confiscated the vehicle

सौरभ बरवाड़/बलौदाबाजार-,19अप्रैल 2025/ कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में अवैध बोर खनन पर कड़ी कर्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को तहसील टुंण्डरा के ग्राम मटिया में बिना अनुमति के बोर खनन करते पाए जाने पर राजस्व विभाग की टीम द्वारा बोर खनन बंद कराकर बोर वाहन को जब्त किया गया।

Ro.No - 13207/134

बताया गया कि ग्राम मटिया निवासी राजकुमार के द्वारा एजेंट पुरुषोत्तम साहु के माध्यम से बिना पूर्व अनुमति के बोर खनन कराया जा रहा था जिसे राजस्व विभाग की टीम ने मौक़े पर पहुंचकर बंद कराया और वाहन को जब्त किया गया।

गौरतलब है कि कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा जिले को आगामी 30 जून 2025 तक जलाभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है। इस अवधि में बिना सक्षम अधिकारी के पूर्व अनुमति के नया बोर खनन प्रतिबंधित है।
इस दौरान तहसीलदार युवराज कुर्रे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here